नेशनल सिक्योरिटी अडवाइजर एनएसए अजित डोवाल ने फ्रांस में अपने समकक्ष के साथ शनिवार को यहां आयोजित वार्षिक रणनीतिक बातचीत में हिस्सा लिया।

पेरिस (एएनआई)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राें की डिप्लोमैटिक अडवाइजर इमैनुएल बोनी के साथ डोवाल ने रणनीतिक बातचीत को लेकर एक बैठक की सह अध्यक्षता की। फ्रेंच डेलीगेशन में उनके राष्ट्रपति के चीफ मिलिट्री अडवाइजर एडमिरल जीन फिलिप रोलैंड भी शामिल थे। डोवाल ने विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियान तथा सैन्य बलों के मंत्री फ्लोरेंस पारली से भी मुलाकात की।

A major defence & security partnership for Indo Pacific & beyond. French Defence Min Florence Parly & NSA Ajit Doval discussed ways to expand bilateral & regional cooperation, deal with new threats&support India&यs defence industrialisation & self-reliance: Indian Embassy in Paris pic.twitter.com/Rcez3NkRG9

— ANI (@ANI) November 6, 2021


इंडो-पैसिफिक में भारत-फ्रांस बड़े साझीदार
डोवाल तथा इमैनुएल ग्लोबल तथा अपने क्षेत्र से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा की। भारत-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के महत्व को भी रेखांकित किया गया। पेरिस में भारतीय दूतावास द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, फ्रांस ने भारत-प्रशांत क्षेत्र को लेकर भारत के साथ सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता जताई है। वह मानता है कि भारत-प्रशांत रणनीति में भारत एक बड़ा साझीदार है।

A comprehensive, wide-ranging, future-oriented Annual India-France strategic dialogue on Nov 5 led by NSA Ajit Doval & Emmanuel Bonne, Diplomatic Advisor to French President. A key partnership for peace & security in the Indo-Pacific & beyond: Embassy of India in Paris pic.twitter.com/ZkJsdUldZd

— ANI (@ANI) November 6, 2021
इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति बहाली में साझदारी अहम
एनएसए डोवाल ने दोहराया कि फ्रांस भारत का ग्लोबल तथा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण साझीदार है। रोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की रोम में आयोजित हाल की जी-20 बैठक में उनकी रणनीतिक साझीदारी को लेकर दृष्टिकोण को यहां अमलीजामा पहनाया गया है। दोनों देशों के नेता चाहते हैं कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति बहाली तथा स्थिरता में उनकी रणनीतिक साझीदारी अहम भूमिका निभाएगी। दोनों देश मिलकर इलाके में कानून के राज को कायम करेंगे।

France Foreign minister Jean-Yves Le Drian held discussions with National Security Adviser, Ajit Doval at the 35th session of the Indo-French strategic dialogue in Paris today
(File pics) pic.twitter.com/zXCoY22w84

— ANI (@ANI) November 6, 2021


भारत के साथ रक्षा विकास में फ्रांस देगा सहयोग
विज्ञप्ति में कहा गया है कि फ्रांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के विजन तथा रक्षा औद्योगिकरण को लेकर भारत के साथ संयुक्त रिसर्च तथा तकनीक विकास की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। दोनों देश लंबे सहयोग तथा आपसी विश्वास के लिए अपनी क्षमताओं का उपयोग करेंगे। साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस के लिए भारत-फ्रांस मिलकर सफलतापूर्वक अगुआई करेंगे। दोनों देश स्वच्छ ऊर्जा को लेकर चिंतित हैं तथा इसके विकास में सहयोग करेंगे, जिसमें नागरिक न्यूक्लीयर ऊर्जा तथा ग्रीन हाइड्रोजन शामिल है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh