- जोगीवाला पुलिस बैरियर पर सैटरडे रात सवा 12 बजे की घटना

- एनएसजी कमांडो दिल्ली में पीएमओ सिक्योरिटी में है तैनात

- पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया केस, नोटिस देकर छोड़ा

देहरादून: पीएमओ सिक्योरिटी में तैनात दून निवासी एक एनएसजी कमांडो और उसके फौजी भाई ने जोगीवाला बैरियर पर चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पुलिस के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान जोगीवाला बैरियर पर ट्रेनी सीओ भी मौजूद थे। पुलिस ने किसी तरह दोनों को काबू में किया और सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया है।

पुलिसवालों से मुक्केबाजी

जानकारी के मुताबिक ट्रेनी सीओ नरेंद्र पंत की मौजूदगी में एसओ कुशाल सिंह, कॉन्टेबल प्रदीप कुमार, विनोद बंगारी, प्रवीण कुमार व सुगनपाल आदि जोगीवाला बैरियर पर सैटरडे देर रात चेकिंग कर रहे थे। रात करीब सवा 12 बजे रिस्पना की ओर से बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक की रफ्तार और तेज कर दी आगे निकल गए। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। इस पर दोनों का पारा चढ़ गया और बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और हाथापाई पर उतर गए। एक खुद को एनएसजी कमांडो बताते हुए टीशर्ट उतार कर पुलिस कर्मियों से मुक्केबाजी करने लगा। जोगीवाला चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि दोनों की पहचान प्रदीप सिंह व कुलदीप निवासी सद्भावना कॉलोनी मोहकमपुर के रूप में हुई है। प्रदीप आर्मी में है, जबकि कुलदीप एनएसजी कमांडो है और वर्तमान में दिल्ली में पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) की सिक्योरिटी में तैनात है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।

Posted By: Inextlive