सरकार द्वारा बनाई गई नई संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए अब राष्ट्रीय स्तर की सभी परीक्षाएं आयोजित करेगी। इनमें नेट नीट जेईई मेंस की परीक्षाएं शामिल होंगी।


साल में सिर्फ एक बार होगी NET की परीक्षानई दिल्ली (पीटीआई)। अब सरकार ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए एक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का गठन किया है, जो एनईटी, एनईईटी, जेईई (मेंस) की परीक्षाएं कराएगी। अब तक इन परीक्षाओं का आयोजन सीबीएसई कर रहा था। इस बात की पुष्टि एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान की। जावड़ेकर ने बताया कि नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (एनईटी) की परीक्षा साल में सिर्फ एक बार (दिसंबर में) और जेईई (मेंस) साल में दो बार (जनवरी और अप्रैल में) आयोजित की जाएगी। इसके बाद नीट की परीक्षा फरवरी और मई में आयोजित की जाएगी। दोनों बार उपस्थित हो सकते हैं एनईईटी एग्जाम में छात्र
एनईटी की परीक्षा को पास करके छात्र अपनी योग्यता के आधार पर देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे। जावड़ेकर ने बताया कि एनटीए नेशनल एलिजीबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी) और ग्रेजुएट फार्मेसी एपटिट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) भी आयोजित करेगी। मंत्री ने कहा कि छात्र एनईईटी एग्जाम में दोनों बार उपस्थित हो सकते हैं और एडमिशन लेने के लिए जिसमें अधिक स्कोर आया हो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एनईईटी देश भर के मेडिकल संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।परीक्षाएं पहले से अधिक सुरक्षित होंगीजावड़ेकर ने मीडिया से कहा, 'परीक्षाएं पहले से अधिक सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर आधारित होंगी। पेपर लीक जैसे मामलो पर अब अंकुश लगाया जा सकता है।' उन्होंने कहा कि एनटीए से छात्रों को बहुत फायदा होगा और अब उनके पास अगस्त के अंत में परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय होगा। अब सारी परीक्षाएं कंप्यूटर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा करीब चार-पांच दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी और छात्रों के पास तारीखों का चयन करने का भी विकल्प होगा।मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी टाइम टेबलउन्होंने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए सिलेबस, एग्जाम पेपर का फॉर्मेट, भाषा और फीस बदली नहीं जाएगी। एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं का टाइम टेबल मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड समय समय पर डिसप्ले किया जाएगा।

Posted By: Mukul Kumar