- गर्मी की वजह से बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज

- पेट व स्किन संबंधित बीमारियों ग्रस्त हैं ज्यादातर मरीज

Meerut: भीषण गर्मी से उल्टी, दस्त, पेचिस सहित दर्जनों गंभीर बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सहित प्राइवेट अस्पतालों में बेड फुल हैं। डॉक्टरों के अनुसार इस बार गर्मी पिछली बार से अधिक है। जिसके चलते शरीर में पानी की कमी आम बात है। जिसके चलते लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

सरकारी अस्पतालों में भीड़

पेट रोग विशेषज्ञ डॉ। निमेश अग्रवाल के अनुसार एक ओर जहां लू तेजी से चली है। वहीं तापमान ने भी 43 डिग्री को छुआ है। लू के साथ भीषण गर्मी मनुष्य शरीर के असहनीय हो रही है। जिसके चलते रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इस समय आने वाले मरीजों में 80 फीसदी मरीज गर्मी के कारण बीमार होकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीजों को पेट संबंधी बीमारी जैसे, लूज मोशन, हैजा, उल्टी, शरीर में पानी की कमी जैसी बीमारी हैं।

धूप से स्किन प्रॉबलम

डॉ। लोकेन्द्र चौहान के अनुसार पिछले तीन दिनों से झुलसा देने वाली धूप पड़ रही है। जिसके चलते गर्मी में काम करने वाले लोगों को स्किन बीमारी से जूझना पड़ रहा है। सूर्य की अल्ट्रावायलेट रेंज में स्किन एक्सपोजर होने से स्किन डैमिज हो जाती है। इसमें स्किन रेड हो जाती है और हल्का दर्द, इचिंग और छूने पर गर्म फील होता है।

गर्मी में बीमारी से बचने के उपाय

-काम काजी आदमी 1 बजे से 3 बजे की धूप से अवश्य बचें

-जितना हो सके पानी अधिक से अधिक पीएं

- जितना हो सके हल्का खाना खाएं

- तले-भूने से दूरी बनाकर रखें

- चाय और दूध छोड़कर दही का सेवन करें

- बाजार में बिकने वाले पेय पदार्थो से दूरी बनाएं

- फास्ट फूड पेट रोग में जहर का काम करता है इसे न छुए

वर्जन

गर्मी में हर वर्ष मरीजों की संख्या बढ़ती है। लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही लोग बीमार हो रहे हैं। इसका कारण बहुत अधिक गर्मी के साथ खान-पान में सावधानी न बरतना भी है।

-डॉ। सुभाष सिंह, सीएमएस मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive