- 1,03190 टीचर्स ने अपना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया

- 69906 फाइनल आवेदन करने वाले टीचर्स की है संख्या

- परिषदीय स्कूलों में अंतर जनपदीय तबादले के आवेदन का आखिरी मौका आज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में अंतर जनपदीय तबादलों के आवेदन के लिए मंगलवार 28 जनवरी तक ही मौका है। वहीं तबादले के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले टीचर्स की संख्या एक लाख को पार कर दिया। परिषद की ओर से मिले आंकड़ों की माने तो अन्तर जनपदीय तबादलों के लिए अब तक कुल 1,03190 टीचर्स ने अपना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि फाइनल आवेदन करने वाले टीचर्स की संख्या सूबे में 69906 तक पहुंच गई। बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने बताया कि आखिरी दिन होने के कारण मंगलवार को फाइनल आवेदन करने वाले टीचर्स की संख्या अभी और बढ़ेगी। फाइनल आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। डाक्यूमेंट के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपत्तियां जमा करने और उसके निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जानी है।

इंटरनेट की पाबंदी ने बढ़ा दिया था समय

सूबे में लंबे समय से बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स अंतर जनपदीय तबादलों का इंतजार कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अंतर जनपदीय तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो रही थी, लेकिन इसी बीच सीएए के विरोध को लेकर शुरू हुए हंगामा और उपद्रव के कारण कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। जिससे बड़ी संख्या में टीचर्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन का मौका नहीं मिल पा रहा था। इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद टीचर्स की मांग पर शासन के निर्देश पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन की डेट बढ़ाते हुए 28 जनवरी लास्ट डेट निर्धारित की गई। जबकि पहले जारी निर्देश के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निधार्रित की गई थी।

Posted By: Inextlive