एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण भाजपा से निलंबित पूर्व प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा को महाराष्ट्र में भिवंडी पुलिस के सामने सोमवार को पेश होना था। जिसके लिए अब उन्‍होंने पुलिस से समय मांगा है।


ठाणे (पीटीआई)। सीनियर अधिकारी ने कहा कि नूपुर शर्मा को समय दिया गया है और वह सोमवार को भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं होंगी। लेकिन अधिकारी ने यह नही बताया कि नूपुर को कितना समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठाणे जिले की भिवंडी पुलिस ने 30 मई को रजा अकादमी के एक रिप्रेजेंटेटिव द्वारा नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। साथ ही बताया कि भाजपा से निष्कासित पदाधिकारी नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था और उनसे 15 जून को अपना बयान दर्ज करने को कहा था। भिवंडी पुलिस ने रविवार को एक 19 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति को पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने और नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणियों पर समर्थन दिखाने के आरोप में हिरासत में लिया था। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए।5 जून को नुपुर शर्मा को कर दिया था निलंबित
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जोन- II, भिवंडी, योगेश चव्हाण ने रविवार रात को कहा था कि उस व्यक्ति ने माफी मांगी है। साथ ही बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत एक अपराध दर्ज किया गया था। चव्हाण ने शहर के नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की है। बता दें इससे पहले, ठाणे में मुंब्रा पुलिस ने शर्मा को 22 जून को उनके सामने पेश होने के लिए कहा था। साथ ही अपनी टिप्पणी पर अपना बयान दर्ज कराने को कहा था। मुंबई पुलिस ने उन्हें 25 जून को एक टीवी शो दौरान उनकी टिप्पणी के संबंध में एक बयान दर्ज करने के लिए भी समन जारी किया है। साथ ही पुलिस ने संबंधित न्यूज चैनल से बहस का वीडियो मांगा था। बता दें भाजपा ने 5 जून को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख जिंदल को निष्कासित कर दिया था।

Posted By: Kanpur Desk