-पिपरौली पीएचसी का वाकया

-स्टाफ नर्स पर पैसे मांगने का आरोप

SAHJANWA: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए योजनाएं चला रही है। लेकिन जिम्मेदार इन योजनाओं में पलीता लगाने में लगे हैं। पिपरौली पीएचसी में बुधवार को हुआ वाकया इसका ताजा उदाहरण है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली में महिला से प्रसव के नाम पर धनउगाही का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर उससे पैसे मांगे गए। मना करने पर धमका कर भगा दिया गया। वहीं, जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

बिना पैसे नहीं होगा प्रसव

पिपरौली ब्लॉक निवासी निशा पत्नी मो। अंजर बुधवार सुबह नौ बजे प्रसव कराने के लिए पिपरौली पीएचसी पहुंची। इस दौरान डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट तक सभी ड्यूटी से नदारद थे। स्टाफ नर्स के भरोसे कार्य हो रहा था। 10 बजे डॉक्टर व फार्मासिस्ट पहुंचे। महिला ने बताया की ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स व दाई ने सीधा उससे प्रसव के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिए। आरोप है कि नर्स ने उससे 800 रुपए मांगे। उसने कहा कि अगर प्रसव कराना है तो पैसा देना पड़ेगा। पीडि़ता ने जब इसकी शिकायत फार्मासिस्ट से की तो वे भी उल्टा उसे ही धमकाने लगे। उसे डांट फटकार कर बिना प्रसव भगा दिया गया।

वर्जन

मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ। प्रियांश, प्रभारी चिकित्साधिकारी

अगर इस तरह का काम किया गया है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

- रविंद्र कुमार, सीएमओ

Posted By: Inextlive