PATNA : लालू के बड़े बेटे ने नीतश के बाद तीसरे बड़े नेता के रूप में शपथ ली. तेज प्रताप पहली बार विधायक बने हैं. पहली बार महुआ से मैदान में उतरे और शानदार जीत पाई. राज्यपाल ने उनके गलत उच्चारण के कारण उन्हें टोका. तेजप्रताप अपेक्षित की जगह उपेक्षित पढ़ रहे थे. इसी बीच राज्यपाल ने उन्हें दुबार शपथ पत्र पढऩे को कहा. इसी तरह कई और विधायकों को राज्यपाल ने गलत उच्चारण करते हुए पकड़ा और उसे दुरुस्त करवाया.

तेज प्रताप यादव लालू यादव के सबसे बड़े बेटे हैं और 12वीं पास हैं। वे महुआ सीट से विधायक चुने गए हैं और पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं। शनिवार को 28 साल पूरे करने जा रहे तेजप्रताप को अपने छोटे भाई तेजस्वी की तुलना में छोटा पद मिलेगा। उनके छोटे भाई तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों पहली बार मैदान में उतरे और दोनों पहली ही बार विधायक बने हैं। तेजस्वी ने पिछले साल अपने पिता के साथ लोकसभा चुनावों में भी प्रचार किया था। लोकसभा चुनावों में लालू ने अपनी बेटी मीसा को भी उतारा था लेकिन वह हार गई थी। लालू की नौ संतानों में से केवल मीसा,तेजस्वी और तेजप्रताप ही राजनीति में हैं।

शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार को गवर्नर रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि तेजस्वी बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं। शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार गांधी गांधी मैदान में मौजूद है। समारोह में राहुल गांधी देर से पहुंचे। राहुल के पहुंचते ही गांधी मैदान में जुटे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल गए।

Posted By: Inextlive