अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा नेक्‍स्‍ट वीक पांच फरवरी को ऑग्रेनाइज होने वाले यूनाइटेड नेशंस के नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट कार्यक्रम के मौके पर तिब्बती स्प्रिच्युअल लीडर दलाई लामा से मुलाकात करेंगे.

आने वाली 5 फरवरी को अमेरिका में होने वाले नेशनल प्रेयर मीट के दौरान तिबब्त के स्प्रिच्युअल गुरू दलाई लामा की अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ यह चौथी मुलाकात होगी. हालांकि, दोनों साइड्स से ये क्लियर नहीं किया गया है कि इस दौरान दोनों के बीच पर्सनल लेबल पर मीटिंग होगी या नहीं.
इवेंट के ऑग्रेनाइजर्स ने बताया कि दलाई लामा को इनविटेशन भेजा गया था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है. व्हाइट हाउस की ओर से रिलीज एक स्टेटमेंट के अकॉर्डिंग इस कांफ्रेंस में प्रेसिडेंट ओबामा रिलीजियस फ्रीडम की इंर्पोटेंस को डिस्क्राइब करेंगे. व्हाइट हाउस की स्पोक्सपर्सन बर्नाडेट मीहन ने बताया कि अमेरिकन प्रेसिडेंट इससे पहले भी कई मौकों पर डिफरेंट रिलीजंस के लीडर्स से मिल चुके हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि ओबामा और दलाई लामा के बीच सेपरेट मीटिंग होगी या नहीं.

डिप्यूटी स्पोक्सपर्सन पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा कि प्रेसिडेंट ओबामा और दलाई लामा के बीच बहुत ही अच्छे रिलेशन रहे हैं. ओबामा और दलाई लामा इससे पहले साल 2010, 2011 और 2014 में मिल चुके हैं. वहीं चीन इस इश्यू पर हमेशा से अमेरिका के एटीट्यूड को अपोज करता रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth