अमेरिका में दो अहम पदों के लिए किए गए दो इंडियंस नामित पता लगाइऐ और किस-किस पद के लिए हुए हैं भारतीय nominate.


भारतीय मूलअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के दो लोगों को अहम पदों पर नामित किया है. उन्होंने डॉक्टर विवेक हालगेरे मूर्ति को अगले सर्जन जनरल और कालपेन सुरेश मोदी को कला व मानविकी पर राष्ट्रपति की विशेष समिति में एक प्रमुख प्रशासनिक पद पर नामित किया है.सबसे कम उम्र भारतीयओबामा ने पिछले सप्ताह बोस्टन के 36 वर्षीय डॉ. मूर्ति को अगला सर्जन जनरल नामित करने का इरादा जताया था. अब उन्होंने इसकी औपचारिक अधिसूचना अमेरिकी सीनेट को भेज दी है. यदि मूर्ति के नाम को मंजूरी मिल जाती है तो वह इस पद को संभालने वाले पहले भारतीय अमेरिकी और सबसे कम उम्र के सर्जन जनरल होंगे. इस पद पर 2009 में ओबामा द्वारा नियुक्त रेजिना बिन्यामीन ने जुलाई में इस्तीफा दे दिया था. मूर्ति का कार्यकाल चार वर्षो का होगा.कालपेन सहित 7 और
ओबामा के इस कदम को शीर्ष सांसद जो क्राउले ने देश के भारतीय अमेरिकी लोगों के लिए ऐतिहासिक करार दिया है. डॉक्टर्स फॉर अमेरिका के सह संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. मूर्ति हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के ब्रिघम एंड वूमेंस हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के सर्जन और प्रशिक्षक हैं. उनके अलावा द नेमसेक फिल्म से मशहूर कालपेन सहित सात लोगों को प्रशासनिक पदों के लिए नामित किया गया. अपने बयान में ओबामा ने कहा कि मैं भविष्य में इन प्रतिभाओं के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. न्यूजर्सी में जन्मे कालपेन ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान 2009 से 2011 के बीच ऑफिस ऑफ पब्लिक एंगेजमेंट के सहायक निदेशक रह चुके हैं.

Posted By: Subhesh Sharma