देश में कॉमनवेल्थ गेम्स बेटन रिले को लेकर अनिश्चय की स्थितियां बन गई हैं. भारतीय ओलंपिक संघ को इसकी मौजूदा तारीख पर आपत्ति है.


निलंबित  भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने ब्रिटेन स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के मुख्यालय को चिट्ठी लिखकर बेटन के भारत में पड़ाव संबंधी चिंताओं से अवगत कराया है. हालांकि फेडरेशन से अभी इस पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है.दशहरे के दिन रिले से दिक्कततय कार्यक्रम के अनुसार बेटन रिले को 11 अक्टूबर को भारत पहुंचना है, फिर 12 और 13 अक्टूबर को इसे यहां कई जगहों से गुजरना है.भारतीय ओलंपिक संघ चाहता है कि रिले की तारीख बदली जाए क्योंकि उसी दिन भारत में दशहरे का पर्व है,लिहाज़ा सुरक्षा की समस्या आड़े आ रही है.इसके अलावा आईओए को इसके रूट और प्रोग्राम को लेकर भी आपत्ति है.


आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा है कि जिस तरह से हमें विश्वास में लिए बगैर बेटन रिले के भारत चरण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया वो उचित नहीं था. दशहरे के कारण हमारे लिए उसी दिन बेटन रिले कराना संभव नहीं.कार्यक्रम में बदलाव मुश्किल

माना जा रहा है कि ब्रिटेन स्थित कामनवेल्थ गेम्स फेडरेशन शायद ही इस प्रोग्राम में कोई तब्दीली करे क्योंकि उसने बेटन रिले के समूचे कायर्क्रम को अंतिम रूप देकर संबंधित देशों को सूचित भी कर दिया है. इसके मद्देनजर व्यवस्थाएं भी हो चुकी हैं जिन्हें बदलना अब उसके लिए कठिन होगा.ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय नौ अक्टूबर को लंदन के बकिंघम पैलेस में बेटन रिले को लांच करेंगी. इसके बाद इसका पहला पड़ाव भारत ही रखा गया है. भारत के बाद बेटन को 16 अक्टूबर को ढाका पहुंचना है.वर्ष 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स स्काटलैंड के ग्लासगो शहर में 23 जुलाई से होने हैं.

Posted By: Subhesh Sharma