बांबे हाई कोर्ट ने सोमवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मुकदमा चलाए. मामला लक्मे फैशन वीक 2009 के दौरान अश्लील हरकत से जुड़ा है.


मुकदमा चलाने का निर्देशजस्टिस अभय थिप्से ने हालांकि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की सेक्रेटरी अबीगेल रोजा के खिलाफ शिकायत खारिज कर दी. शिकायत में कहा गया था कि कथित अश्लील हरकत की स्क्रिप्ट रोजा ने लिखी थी. लेकिन, जज ने पाया कि इसके पीछे रोजा का हाथ नहीं था. अदालत ने पुलिस को अक्षय व ट्विंकल समेत फैशन शो के निर्देशकों के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया. रैंप पर जींस की जिप खोलने से विवाददर्शकदीर्घा में बैठी ट्विंकल ने मार्च, 2009 में फैशन वीक के दौरान डेनिम ब्रांड का प्रचार करने रैंप पर उतरे अक्षय की जींस की जिप खोलकर विवाद पैदा कर दिया था. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने 30 मार्च, 2009 को महानगर के वकोला थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh