- लडीवार कार्यक्रमों में आयोजित मुख्य दीवान में रागी जत्थों ने संगत को किया निहाल

>BAREILLY: खालसा साजना दिवस बैसाखी के अवसर पर फ्राइडे को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के पीछे दशहरा ग्राउंड में मुख्य दीवान सजा। गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुरू ग्रन्थ साहिब का पावन स्वरूप फूलों की सजी पालकी में नगर कीर्तन के साथ लाया गया। जिसमें सबसे आगे संगत सफाई करते हुए, फिर पंच प्यारों के पांच जत्थे अगुवाई कर रहे थे। रास्ते में कई जगर पुष्पवर्षा से नगर कीर्तन का स्वागत हुआ। दीवान स्थल पर 20 बच्चों ने भट्ट साहिब के सवैयों का गान किया। हरप्रीत सिंह ने अरदास और निशान सिंह ने हुकुमनामा लिया।

स्टूडेंट्स ने िकया कीर्तन

दीवान की शुरुआत गुरू के हज़ूरी रागी परगट सिंह ने कीर्तन कर संगत को जोड़ा। फिर सिख मिशनरी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कीर्तन किया। छोटे बच्चों ने कविताओं और लेक्चर से गुरू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, विशेष रूप से पंजाब से आए रागी जसकरण सिंह ने 'मेरे मन राम अमृत पीयो' समेत कई शबद कीर्तन गान किया। दीवान स्थल पर धार्मिक पुस्तकों का स्टाल, रक्तदान कैंप, कच्ची लस्सी का स्टाल और मेडिकल कैंप लगा था। इसके बाद गुरमत समर कैंप की क्विज प्रतियोगिता में 350 बच्चों ने पार्टीसिपेट किया। विनर्स को प्राइज दिए गए। इस दौरान गुरू का लंगर बंटता रहा। कार्यक्रम के दौरान बीबी जसपाल कौर, सचिव बीबी मंजीत कौर व अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive