-शहर में छह जगहों पर रोजाना जांच करेगी टीम

-थाना और ट्रैफिक पुलिस संग मिलकर करेगी काम

-रास्ते में दबोच लेगा एसएसपी का ऑक्टोपस

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: होली के सीजन में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. शहर के अंदर संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीम रोजाना चेकिंग करेगी. विशाखापतनम की तर्ज पर थानों, चौकियों और अन्य दस्तों के अलावा ऑक्टोपस नाम से नई टीम का गठन एसएसपी ने किया है. ऑक्टोपस के लिए पर्याप्त पुलिस बल की डिमांड कर दी गई है. एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर दी गई है. थानों से एक दरोगा और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

छह प्वाइंट्स पर होगी तैनाती

शहर के अंदर थानों, पुलिस चौकियों और ट्रैफिक पुलिस की टीमें अलग-अलग चेकिंग करती हैं. संदिग्धों की तलाश में जुटे पुलिस कर्मचारियों के अलावा नया दस्ता भी शहर में जांच पड़ताल करेगी. टीम के सदस्य निर्धारित प्वाइंट्स पर मौजूद रहकर संदिग्धों पर नजर रखेंगे. उनकी जिम्मेदारी होगी कि सुबह-शाम, स्कूल-कॉलेज और मार्केट में होने वाली भीड़ को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर देंगे. ऑक्टोपस दस्ता में थानों के पुलिस कर्मचारियों संग ट्रैफिक के कांस्टेबल रहेंगे. चेकिंग से संबंधित सभी जिम्मेदारियों के निर्वहन में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसकी मानीटरिंग एसपी सिटी के जिम्मे होगी. ऑक्टोपस के लिए शहर में छह प्वाइंट्स बनाए गए हैं. प्रयोग सफल होने पर इसका दायरा पूरे शहर में बढ़ा दिया जाएगा. सोमवार देर रात पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग में एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस और थानों की पुलिस के एक साथ चेकिंग के लिए व्यवस्था बनाई थी.

ऐसे काम करेगा एसएसपी का ऑक्टोपस

-शहर में संयुक्त रूप से एक महाअभियान चलाया जाएगा.

-थानों की पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने संबंधी काम करेगी.

-ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान वाहनों के पेपर इत्यादि की पड़ताल करेगी.

-बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी. कोई संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल अन्य को सूचना देंगे.

-सुबह से लेकर शाम तक निर्धारित प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी. समय के साथ स्थान बदल सकता है.

इन जगहों पर तैनात रहेंगे ऑक्टोपस

गोलघर काली मंदिर

गणेश चौराहा-माल के सामने

एसएसपी आवास के सामने

अंबेडकर चौराहा होते हुए शास्त्री चौक

गणेश चौक- सिनेमा रोड विजय चौक

बैंक रोड

यह होगा फायदा

थानों और ट्रैफिक पुलिस की अलग-अलग चेकिंग से बचाव होगा.

कागज चेक करने के दौरान संदिग्ध बच निकले थे. सब पर नजर रहेगी.

जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त फोर्स मंगा सकेंगे. पीटर दस्ता को बुलाया जा सकेगा.

चुनाव आचार संहिता और त्योहार को देखते हुए व्यवस्था बनाई गई है.

आक्टोपस तेज चाल वाले होते हैं. चीजों को प्रबलता से पकड़ते हैं.

आक्टोपस की तैनाती के प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं. कुछ दिनों के प्रयोग के बाद इसका रिव्यू किया जाएगा. फिर इसे शहर के अन्य हिस्सों में लागू किया जाएगा.

विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Syed Saim Rauf