Odd Even In Delhi : दिल्ली में एयर पाल्‍यूशन से निपटने के उपाय के तौर पर शहर में 13 से 20 नवंबर तक ऑड ईवन स्‍कीम लागू क‍ी जाएगी। यह ऐलान राज्‍य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को क‍िया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। Odd Even In Delhi : देश की राजधानी दिल्‍ली में पाल्‍यूशन के चलते हालात काफी गंभीर हैं। ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को घोषणा की कि एयर पाल्‍यूशन से निपटने के उपाय के तौर पर शहर में 13 से 20 नवंबर तक ऑड ईवन स्‍कीम लागू की जाएगी। गोपाल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। ऑड ईवन स्‍कीम कारों को उनके ऑड या ईवन नंबर प्लेट के आधार पर अल्‍टरनेट डेज में संचालित करने की परमीशन देती है। गोपाल राय ने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों के हेल्‍थ को प्रायोरिटी देने के लिए, सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर सभी स्कूलों में पर्सन क्‍लासेज सस्‍पेंड करने का फैसला किया है।

सातवें दिन जहरीली धुंध बनी रही
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह पाल्‍यूशन का लेवल सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से लगभग सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया, क्योंकि इस क्षेत्र में लगातार सातवें दिन जहरीली धुंध बनी रही। हर दिन शाम 4 बजे दर्ज किया जाने वाला 24 घंटे का औसत एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (एक्यूआई) शनिवार को 415 से बढ़कर रविवार को 454 हो गया, जिससे केंद्र को अपने एयर पाल्‍यूशन कंट्रोल स्‍कीम के अंतिम चरण IV के तहत अनिवार्य सभी आपातकालीन उपायों को लागू करने के लिए प्रेरित किया गया। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए 2018 के एक अध्ययन के अनुसार, दिल्‍ली में पीएम 2.5 प्रदूषण में वाहन उत्सर्जन का लगभग 40 प्रतिशत योगदान है।

Posted By: Inextlive Desk