कुंभ में आधुनिक शौचालय निर्माण के लिए 11 कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन

-तरल कचरे के फुलप्रूफ प्रबंधन के बारे में दी गई जानकारी

ALLAHABAD: 2019 में लगने वाला कुंभ मेला पूरी तरह ओडीएफ होगा। यह बात मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कही। वह मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में मेले में आधुनिक शौचालय निर्माण को लेकर हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र के सार्वजनिक एवं रिहायशी क्षेत्रों में आधुनिक शौचालय स्थापित किए जाने हैं। इसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस दौरान कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल की मौजूदगी 11 कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन भी दिया।

इन्होंने दिया प्रजेंटेशन

लगभग 20 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में कुंभ आयोजन के दौरान शौचालय व यूरिनल लगाए जाने हैं। इसके लिए देशभर में कार्यरत अनुभवी एजेंसियो से उनका इच्छापत्र पिछले दिनों मांगा गया था। इनमें यशोधरा रियल इस्टेट प्रा लि गोमती नगर, लल्लू जी एंड संस इलाहाबाद, भूटानी इण्टरनेशनल प्रालि नई दिल्ली, काया नई दिल्ली, तुषार इण्टरप्राइजेज भोपाल, साराप्लास्ट प्रा लि, एन्कर कन्टेनर सर्विस प्रालि नई दिल्ली, मे। ग्रान्ड्यूर बिजनेस सॉल्यूशन्स प्रालि नई दिल्ली, कासमास फाइबर ग्लास लि, स्वच्छ सुदीप फाउण्डेशन, टीम पिक्सल पावर एण्ड एनर्जी एजेंसियां शामिल रहीं। मेलाधिकारी ने बताया कि आगामी 1 माह के भीतर निविदा द्वारा चयनित कम्पनी के विशिष्टियों के मानक पर कार्य करने हेतु निविदा द्वारा चयनित कर लिया जाएगा। एजेंसी को हर हाल में अक्टूबर 2018 तक मेला क्षेत्र में टायलेट पहुंचाकर नवंबर के अंत तक उन्हें इंस्टाल करना होगा।

इन पर दिया गया बल

बैठक में सलोनी गोयल ने विशेष तौर पर शौचालय के स्थान पर साइनेज तथा उनके स्थापना एवं तरल कचरे के प्रबंधन पर विशेष बल दिया। इसी प्रकार शौचालय के अतिरिक्त पूरे मेला क्षेत्र के लिए यूरिनल स्थापित किए जाने के लिए व्यवस्था का परीक्षण किया गया। सामान्य तौर पर सेफ्टी टैंक स्थापित किये जाने वाले शौचालयों में फाइबर शीट के शौचालय तथा उनके लिए सेफ्टी टैंक के निर्माण के साथ तरल कचरे के सक्शन एवं उसकी धुलाई मे लगने वाली गाडि़यें एवं जनशक्ति की आवश्यकता पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Posted By: Inextlive