द काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजूकेशन ओडिशा बोर्ड CHSE के 12वीं के स्‍टूडेंट के लिए खुशखबरी है। आज ओडिशा बोर्ड आर्ट और कॉमर्स स्‍ट्रीम के स्‍टूडेंट का रिजल्‍ट घोषित करेगा। ऐसे में सभी स्‍टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्‍टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

यहां पर देखें रिजल्ट
द काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजूकेशन ओडिशा बोर्ड (CHSE) आज 12वीं में आर्ट व साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट का रिजल्ट डिक्लेयर करने जा रहा है। ऐसे में आज स्टूडेंट काफी तेजी से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ओडिशा बोर्ड ने मार्च के महीने में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थे। ऐसे में ओडिशा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर देगा। जिससे की सभी स्टूडेंट आसानी से यहां पर रिजल्ट देख सकें। ओडिशा बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है।

बड़े स्तर पर परीक्षाएं

वहीं इस बार स्टूडेंट को रिजल्ट देखने के लिए एक ऑप्शन और दिया जा रहा है। जिसमें सभी स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट  odisha12.jagranjosh.com पर क्िलक करें। इसके बाद यहां दिए सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट बटन पर क्िलक करें। ऐसे में थोड़ी देर बाद रिजल्ट अपने आप मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। बताते चलें कि द काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजूकेशन ओडिशा बोर्ड (CHSE) द्वारा हर साल बड़े स्तर पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। बोर्ड ने अभी हाल ही में बीती 13 मई को 12वीं में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट डिक्लेयर किया है। इस साल ओडिशा में करीब 85,000 छात्रों ने 12वीं कक्षा (विज्ञान) की परीक्षा दी थी।

National News inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra