ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सितंबर में आयोजित हो जा रही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन JEE Main 2020 और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट NEET को स्थगित करने के लिए पीएम मोदी से फोन पर बात की है। इसके पहले उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भी अपील कर चुके हैं।

भुवनेश्वर (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच देश में सितंबर में आयोजित होने जा रहे JEE और NEET (UG) के एग्जाम को लेकर कई राज्य विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस दाैरान उनसे कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया और यह भी कहा कि हमारे राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं। इसलिए एक छात्र को परीक्षा में बैठने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Odisha CM Naveen Patnaik spoke to Prime Minister Narendra Modi over the telephone today and requested him for postponement of NEET and JEE exams, in view of COVID19 situation and also because many parts of the state are in the grip of flood: CMO, Odisha. (File pics) pic.twitter.com/JXFWFv4p6t

— ANI (@ANI) August 27, 2020


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से भी की थी अपील
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 1-6 सितंबर को JEE (मेन) और 13 सितंबर को NEET आयोजित करने वाली है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण NEET 2020 और JEE मेन 2020 को स्थगित करने का आग्रह किया था। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को यह भी बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास में कई इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के कारण परिवहन बाधित हो गया है।
ओडिशा के कई हिस्सों में भारी वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति
इस दाैरान सीएम पटनायक ने कहा, जब भी एनटीए परीक्षा आयोजित करे, तो राज्य के सभी 30 जिलों में आयोजित करे ताकि स्टूडेंट्स को आने जाने में 2-3 घंटे से ज्यादा समय न लगे। इससे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। ओडिशा के कई हिस्सों में भारी वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसके अलावा, बारतनी नदी का जल स्तर भी लगातार बारिश के बीच बढ़ गया है। पटनायक से पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी परीक्षा टालने की मांग कर चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra