ओडिशा के चीफ मिनिस्‍टर नवीन पटनायक ने बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार किया है. गौरतलब है कि बीजू जनता दल पूर्व में बीजेपी की सहयोगी और एनडीए का हिस्‍सा रह चुकी है.


नवीन पटनायक जो कि बीजेडी के प्रेसीडेंट भी हैं ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के देश का पीएम बनने के विचार को लेकर वह सहज नहीं हैं. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव प्रेसीडेंसिशयल इलेकशन की तर्ज पर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच में से किसी एक को चुनने को लेकर होंगे. पटनायक के मुताबिक आने वाला चुनाव पर्सनालिअी नहीं आइडियोलॉजी पर होगा. उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई को इंडिया के बेहतरीन प्राइम मिनिस्टर्स में से एक बताया. यह पूछे जाने पर कि क्या वह वाजपेई की लीडरशिप वाली बीजेपी का समर्थन करते उन्होंने कहा कि वह इतना इमैजिनेटिव नहीं हो सकते.
पटनायक के मुताबिक मोदी और राहुल दोनों के ही पास राष्ट्रीय पहचान का अभाव है. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले केंद्र में मंत्री श्रीकांत जेना ने आरोप लगाया था कि मोदी के साथ उनका गुपचुप समझौता है. बीजेपी कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने की बात कह चुके ओडिशा के सीएम के तीसरे मोर्चे की वकालत कर रहे हैं.

Posted By: Mayank Kumar Shukla