आज हमारा देश जहां पाश्‍चात्‍य संस्‍कृति को अपनाकर मॉर्डन बन गया है तो वहीं दूसरी ओर एक वर्ग ऐसा भी है जो अभी भी पुराने अंधविश्‍वासों की दुनिया में डूबा हुआ है. ऐसा ही एक घटना ओडिशा में हुई है. आइये जानें क्‍या है खबर...

बूढ़े दंपति को बताया डायन
यह घटना ओडिशा के मयूरभंज जिले की है, जहां पर एक बूढ़े दंपति को डायन बताकर उनकी हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने हत्या करने वाले 22 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना राजधानी भुवनेश्वर से 300 किमी दूर धनुसाही गांव में शुक्रवार को हुई. खबरों के मुताबिक इस गांव में इस तरह के अंधविश्वासों को बोलबाला है. गांव का हर व्यक्ति इनके चक्कर में पड़कर काफी परेशान रहता है.
आरोपी ने किया सरेंडर
इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई, जब आरोपी ने पुलिस थाने में सरेंडर किया. इसके बाद आनन-फानन में पूरा पुलिस बल सक्रिय हुआ और हत्या की जांच पड़ताल में जुट गया. पुलिस अधिकारी नाबा किशोर दास ने कहा कि आरोपी बीरा सिंह बारी को अंकुला पूर्ति (65) और उनकी पत्नी मुक्ता (60) पर शक था कि वे डायन विद्या जानते हैं और काला जादू करते हैं. उसे शक था कि कुद सालों पहले उसके 2 नाबालिग भाइयों और 1 बहन की मौत के पीछे इन्हीं बूढ़े दंपति का हाथ है. किशोर दास ने बताया कि आरोपी ने दंपति को घर में अकेला और सोता हुआ पाकर कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी अपने कब्जे में ले लिया है. 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari