Odisha Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे के शिकार लोगों को डिब्बे काटकर बाहर निकालने की कोशिश जारी है। अब तक करीब 230 से ज्यादा की माैत व 900 से अधिक लोग घायल है। तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते ओडिशा सरकार ने हादसे की वजह से शनिवार को एक दिन के शोक की घोषणा की है।


भुवनेश्वर (एएनआई)। Odisha Train Accident : ओडिशा में शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यहां शाम 7 बजे करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बहनागा स्टेशन के पास एक भयानक दुर्घटना का शिकार हुई है। कोरोमंडल एक्सप्रेस सामने से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन के 10-12 डिब्बे दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट हो गए। इस दाैैरान दूसरे ट्रैक पर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस आ रही थी, इसलिए दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। हादसे के तुरंत बाद से रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने शनिवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर में भयानक ट्रेन दुर्घटना के बाद बोगियां काटकर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।


घायलों का अस्पतालों में इलाज जारी है

मुख्य सचिव ने आगे कहा कि पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर शवों को मृतक के परिजनों को सौंप दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मिशन थोड़ा और मुश्किल हो रहा है क्योंकि ट्रेन इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, एनडीआरएफ प्रमुख और जिला मजिस्ट्रेट साइट पर हैं। घायल पीड़ितों का निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ जगहों पर ऑटोप्सी भी शुरू हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra