छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : लौहनगरी में धनतेरस के दिन होने वाली कार बिक्री को लेकर बाजार सज गया है। इस बार दिवाली व धनतेरस पर कार एजेंसियां अपने ग्राहकों को ढेरों ऑफर दे रही हैं। दिवाली और धनतेरस पर कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक विभिन्न कंपनियों के कोटेशन लेकर गाड़ी की पावर और माइलेज को परख रहे हैं। इस दौरान ग्राहक गाड़ी की बनावट, फीचर और टेस्ट ड्राइव दे रहे हैं। एक एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि हर दिन दो से तीन दर्जन लोग आकर कोटेशन लेकर जा रहे हैं। जबकि धनतेरस के लिए एक दर्जन से अधिक बुकिंग हो चुकी है।

हुंडई : 55000 से 80000 तक की छूट

ग्राहकों को लुभाने के लिए हुंडई कंपनी ने अपने कार के विभिन्न ब्रांडों में 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक की छूट ग्राहकों को दे रही है। इसके साथ ही विभिन्न कार कंपनियां ने अलग-अलग ऑफर देकर ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रही हैं। प्रति कार की खरीद पर अलग-अलग गिफ्ट हैंपर दिये जा रहे हैं।

मॉडल प्राइस

सेंट्रो 4,19,990

ग्रैंड आइ टेन 5,82,368

ए आइ 20 6,27,950

आइ 20 एक्टिव 7,04,693

एक्सेंट 6,48,129

वेरना 8,17,867

क्रेटा 9,99,990

वेन्यू 6,50,000

ग्रैंड नियोस 4,99,990

(एक्स-शोरूम प्राइस)

मारुति में भी ऑफर की भरमार

साकची के मारुति सुजुकी शोरूम के मैनेजर ने बताया कि आज भी आज भी लोगों की पहली पंसद मारुति ब्रांड है। धनतेरस के लिए अभी से लोग कारों की बुकिंग करा रहे है। उन्होंने बताया कि मारुति एक्स शो रुम में ग्राहकों के लिए विशेष छूट दी जा रही है।

मॉडल प्राइस

ऑल्टो- 3,63200-4,48507 रुपये तक

सेलेरियो- 4,36,237-5 5,0298 रुपये तक

एस प्रेसो- 3, 74948-4, 67, 448 रुपये तक

वेगन आर- 4, 38, 948-5,95, 948 रुपये तक

इको- 3, 83, 091-6, 82, 570 रुपये तक

स्विफ्ट- 6, 60, 931-8, 83, 947 रुपये तक

डिजायर- 6, 66, 569-9, 52, 570 रुपये तक

आर्टिगा- 9, 28, 631-11, 20, 631 रुपये तक

विटारा ब्रिजा- 7, 87, 181-10, 81, 723 रुपये तक

लुभा रहा क्विड का लुक

शहर के लोगों को इस बार रिनाल्ट क्विड का आकर्षक लुक ग्राहकों को खूब लुभा रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों में क्विड अधिक पंसद की जा रही है। आप तीन लाख रुपये में क्विड का पहला मॉडल ले सकते है। जबकि इसका हाई मॉडल 5 लाख का है। रेनोल्ट की कारें भी बाजार में धूम मचा रही है। इसका डस्टर का आज भी जोड़ नहीं है। माइलेज के मामले में भी अन्य कारों को यह कड़ी टक्कर देता नजर आता है।

मॉडल प्राइस

डस्टर पेट्रोल- 7,99,990-9,99,990 रुपये तक

डस्टर डीजल- 9,34,990-12,54,990 रुपये तक

क्विड- 2, 86,000-4,85,500 रुपये तक

लीवा के दीवाने भी कम नहीं

शहर में विदेशी कारों में शुमार टोयोटा की लीवा, इनोवा क्रीस्टा और ग्लांजा लोग पसंद कर रहे है। खासकर युवा वर्ग में इसके स्पोर्टिव लुक काफी पसंद किया जा रहा है। लीवा एक्स शो रुम में वाहनों की कीमत पर निश्चित उपहार की व्यवस्था की गई है। देश की मार्केट पर लंबे समय से टोयोटा की इनोवा, इनोवा क्रिस्टा, फाच्र्यूनर, करोला और लैंड क्रूजर जैसे मॉडल लोगों को पंसद आ रहे है।

मॉडल प्राइस

क्रिस्टा- 14,23476-17,56,237 रुपये तक

ग्लांजा- 7,05,236-9,25,435 रुपये तक

यारिश- 8,66,563-10,32,41 रुपये तक

फाच्र्यूनर- 27,82,236-32,56,736 रुपये तक

कोरोला- 16,26,563-20,64,632 रुपये तक

लैंड क्रूजर- 1,65,23,436-1,80,32,365 रुपये तक

कार्मी- 37,05,536-42,56,436 रुपये तक

लीवा पेट्रोल- 535600-635600 रुपये तक

लीवा डीजल- 669100-750600 रुपये तक

एटियोस पेट्रोल- 671600-809100 रुपये तक

एटियोस डीजल- 781600-919100 रुपये तक

क्रॉस- 659700-807200 रुपये तक

नेक्सा की जबरदस्त मांग

टाटा की नगरी में नेक्सा की जबरदस्त मांग है। इसका बोल्ड एक्सक्लूसिव लुक ग्राहकों को खूब भा रहा है। नेक्सा एक्स शो रुम में ग्राहकों निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। बलेनो व इग्निश मॉडल भी बाजार में धूम मचा रही है। बाजार में बलीनों की बुकिंग एडवांस में हो रही है। इसके मॉडल और कलर को लेने के लिए लोगों ने तीन से चार माह पहले ही बुकिंग करा ली थी।

मॉडल प्राइस

एस क्रॉस डीजल 665630-1148630 रुपये तक

एक्सएल सिक्स पेट्रोल 1036131-1089631 रुपये तक

बलेनो पेट्रोल 587550-888881 रुपये तक

बलेनो डीजल 682559-883069 रुपये तक

इग्निस 48732 रुपये तक

मीडिल क्लास की पहली पसंद डट्सन

निशान कंपनी की डटशन मध्यम वर्ग की पहली पसंद है। कम बजट में आधुनिक तकनीक से लैस कार लेनी हो तो एक बार डट्सन भी देखना जरूरी हो जाता है। इस बार मार्केट में इन स्टाइलिश कार को लोग पसंद कर रहे है। वहीं रेनोल्ट का ट्राइबर एसयूवी (स्पो‌र्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) कार का जवाब नहीं है। इसका दमदार लुक लोगों को खूब लुभा रहा है। सात सीटर वाली यह कार लंबी दूरी के लिए उपयोगी है।

मॉडल प्राइस

रेडी गो 2,82,650-4,40,065 रुपये तक

डट्सन 3,35,078-5,92,449 रुपये तक

ट्राइबर 495000-649000 रुपये तक

स्कॉर्पियो का जवाब नहीं

स्टील सिटी ही नहीं ग्रामीण इलाके की भ्ी म¨हद्रा की स्कॉर्पियो और बोलेरो पहली पंसद है। इन गाडि़यों को कार्मर्शियलाइजेशन भी बेहतर है, ग्रामीण इलाके की पगडंडियों से लेकर शहर ही शानदार सड़कों में यह आसानी से दौड़ती है। बाजार में इनके अलावा मराजो ने काफी धूम मचा रही है। म¨हद्रा शोरूम में ग्राहकों को कार की खरीद पर उपहार दिए जा रहे हैं।

मॉडल प्राइस

मराजो 1277150-1476539 रुपये तक

न्यू स्कार्पियो 1018400-1553781 रुपये तक

बोलेरो 781413-895919 रुपये तक

Posted By: Inextlive