- उद्यान उप निदेशक ने अनहोनी की आशंका के चलते बुलाई पुलिस

-चौकीदार को नशे में लड़खड़ाता देख किया सस्पेंड

बरेली : उप निदेशक उद्यान कार्यालय वेडनसडे को समय से नहीं खुल सका. वजह थी कि यहां रात में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने पीकर कार्यालय के अंदर ही सो गया. जब सुबह आठ बजे उप निदेशक मनोहर सिंह समेत अन्य कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो अंदर से ताला लगा देख चौंक गए. काफी देर तक मेन गेट जोर-जोर से खटकाने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को फोन पर सूचना दी. पुलिस ने जब दरवाजे पर लाठियां फटकारीं तो चौकीदार राजेश कमरा खोलकर लड़खड़ाते हुए बाहर आया और मेन गेट का ताला खोला. उसे नशे में धुत देख उप निदेशक ने कड़ी फटकार लगाते हुए ऑफिस से बाहर निकाल दिया. इस दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए.

शराब का है आदी चौकीदार

कार्यालय के पीछे ही चौकीदार राजेश का घर है. घर में प्रवेश करते ही शराब की कई खाली बोतलें रखी हुई थीं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी है.

डीएचओ बदायूं करेंगे जांच

उप निदेशक मनोहर सिंह ने चौकीदार को तत्काल निलंबित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी बदायूं को मामले की जांच सौंपी है.

वर्जन :

सुबह ऑफिस पंहुचने पर देखा तो ताला बंद था. 20 मिनट तक चौकीदार को आवाज लगाते रहे लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. पुलिस के प्रयास से चौकीदार ने दरवाजा खोला, वह नशे में था. उसे सस्पेंड कर डीएचओ बदायूं को जांच सौंपी गई है.

मनोहर सिंह, उप निदेशक उद्यान.

Posted By: Radhika Lala