- चुनाव ड्यूटी की थकान मिटाने में रहे बिजी

- बजती रही मोबाइल की घंटियां, नहीं उठे फोन

GORAKHPUR: इलेक्शन ड्यूटी का खुमार जिले के अफसरों, कर्मचारियों पर छाया रहा। ट्यूज्डे को गिने-चुने अफसरों के अलावा सभी आराम फरमाते रहे। थकान मिटाने का आलम ऐसा रहा कि मोबाइल फोन की घंटियां बजती रहीं लेकिन फोन नहीं उठे। इलेक्शन ऑफिस के कंट्रोल रूम से फोन करने पर भी कई अफसर-कर्मचारियों के मोबाइल पर बात नहीं हो सकी। इलेक्शन की ड्यूटी से लौटे कर्मचारियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे तक ईवीएम को स्ट्रांग रूम के सेफ में सहेजते रहे। ईवीएम छोड़ने के बाद जो घर गया। वह नाश्ते-पानी के बाद सो गया। दिन में जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम से फोन करने पर उनका फोन नहीं उठा। कैंपियरगंज, चिल्लूपार, रुद्रपुर और बरहज विधानसभाओं में मतदान का आंकड़ा जुटाने के लिए कर्मचारी फोन करते रह गए। गोला के एसडीएम का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था। कैंपियरगंज के एसडीएम के सीयूजी पर दो घंटे के भीतर आधा दर्जन से अधिक कॉल की गई। इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने कहा कि पब्लिक को अभी चार दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मतगणना के बाद मंडे से ऑफिसेज में रौनक लौटी। तब कहीं जाकर पब्लिक की फरियाद सुनी जा सकेगी।

Posted By: Inextlive