- मतगणना स्थल में निरीक्षण के साथ-साथ ऑफिसर्स भी करते रहे एग्जिट पोल को लेकर आपसी डिस्कशन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : देश की नई सरकार को लेकर मीडिया के एग्जिट पोल पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी चर्चा करते नजर आये। सभी ने माना कि एग्जिट पोल देश की जनता के मिजाज का सटीक आंकलन साबित हुए।

आईजी-डीआईजी के साथ

दोपहर करीब दो बजे के आसपास आईजी सुनील गुप्ता और डीआईजी आरके चतुर्वेदी भी गल्ला मंडी पहुंच गए। डीएम डॉ। रोशन जैकब और एसएसपी अजय मिश्रा के साथ दोनों ऑफिसर्स ने मतगणना स्थल का मुआयना किया। दोपहर तक चुनाव नतीजे काफी हद तक स्पष्ट हो चुके थे। इसलिए ऑफिसर्स के बीच भी नतीजों को लेकर चर्चा होने लगी।

माना एग्जिट पोल होता है सटीक

चर्चा के दौरान एसएसपी बीच में बोले कि चैनल न्यूज-ख्ब् और चाणक्य का एग्जिट पोल रिजल्ट एकदम सटीक बैठा। इस पर डीएम ने कहा कि लास्ट टाइम की तरह अबकी चैनल्स के सर्वे रिजल्ट्स में ज्यादा अंतर नहीं रहा। नतीजे एकदम सटीक रहे। आईजी-डीआईजी ने भी माना कि जनता के फुल सपोर्ट की वजह से ही नई सरकार को फुल मेंडेट मिला।

Posted By: Inextlive