आगरा जिले से देर शाम तक नहीं पहुंच सकी परीक्षा केन्द्रों की संभावित सूची

परीक्षा नियामक कार्यालय पर केन्द्रों की प्रस्तावित सूची तैयार करने में जुटे रहे अधिकारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के 69000 पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर एक हजार केन्द्र की प्लानिंग पर परीक्षा नियामक जुटा है। हालांकि देर शाम तक आगरा जिले से केन्द्रों की प्रस्तावित सूची नहीं मिली थी। इससे छह जनवरी 2019 को होने वाली परीक्षा के लिए केन्द्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की मानें तो सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर आयोजित होनी है। वर्तमान आवेदन संख्या को देखते हुए सूबे में करीब एक हजार परीक्षा केन्द्र बन सकते हैं।

एनआईसी फाइनल करेगा सूची

परीक्षा के लिए केन्द्रों की सूची फाइनल करने की जिम्मेदारी एनआईसी को दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभी आगरा जिले से प्रस्तावित सूची नहीं मिल सकी है। सभी जिलों की प्रस्तावित सूची मिलने के बाद एनआईसी को भेज दिया जाएगा। एनआईसी अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से केन्द्रों की फाइनल सूची तैयार करेगी। संभावना है कि शुक्रवार दोपहर तक एनआईसी की ओर से मंडल मुख्यालयों पर होने वाली सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा के लिए केन्द्रों की फाइनल सूची जारी हो सकती है।

Posted By: Inextlive