आपने पेट्रोल चोरी के बहुत से मामले सुने होंगे लेकि‍न द‍िल्‍ली में जो पेट्रोल चोरी का मामला सामने आया है ऐसा मामला शायद ही पहले कभी सुना हो। 150 फीट लंबी सुरंग से पेट्रोल चुराने वाली बात हकीकत में हैरान करने वाली है। खास बात तो यह है क‍ि इसका खुलासा एक धमाके के बाद हुआ है। यहां पढ़ें पूरा मामला...


गैस बनने से धमाका हुआ हाल ही में दिल्ली के द्वारका इलाके में रात 9 बजे अचानक से एक तेज धमाका हुआ। इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन आसपास के मकान हिल गए थे। इससे इलाके के लोग दहशत में आ गए। इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धमाके की वजह ढूंढना शुरू किया। इस दौरान यहां पर एक सुरंग मिली। यह देखकर पुलिस के होश उड़ गए। खाली प्लॉट में बनी यह सुरंग करीब ढाई फीट चौड़ी और 150 फीट लंबी थी। पुलिस के मुताबिक यह सुरंग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी के लिए बनाई गई थी। इसमें गैस बनने से धमाका हुआ है। मास्टरमाइंड जुबैर गिरफ्तार
ऐसे में पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए सुरंग को बनाने वाले मास्टरमाइंड जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार हो गए है। पुलिस ने जुबैर के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में एक्सप्लोसिव एक्ट, पेट्रोलियम एंड मिनरल पाइपलाइंस एक्ट, पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं उसके भागे हुए दोस्तों की तलाश भी शुरू कर दी है। जुबैर दरियागंज का रहने वाला है और उसकी कबाड़ी की दुकान है। जुबैर ने पूछताछ में बताया कि यह सुरंग करीब तीन महीने से खोदी जा रही थी। इससे 2-3 दिन से पेट्रोल भी निकाला जा रहा था। पाइपलाइन की मरम्मत शुरू कर दी है।

महाकुंभ के लिए 'लोगो' बनाएं और सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये इनाम पाएं

Posted By: Shweta Mishra