मोबाइल ऐप के जरिये टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला कैब ने हाल ही में ऑनलाइन ओला ऑटो रिक्शा सर्विस शुरू करने का ऐलान किया। अभी यह सर्विस सिर्फ देश की राजधानी दिल्‍ली के नाम पर थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी यह सेवा देश के करीब 12 शहरों में शुरू करेगी।


कैब की तरह कामऑनलाइन टैक्सी सर्विस ओला के द्वारा अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हालांकि उसे देश में काफी लाभ और लोगों का रिस्पांस भी मिल रह रहा है। ऐसे में अब कैब के बाद ओला ने हाल ही में देश की राजधानी में ऑनलाइन ओला ऑटो रिक्शा सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब इस संबंध में ओला के वरिष्ठ निदेशक नीतेश प्रकाश का कहना है कि देश के 12 नए शहरों में शुरू होगी। जिसमें  सूरत, मदुरै, गुवाहाटी, कोयंबटूर, नागपुर, जोधपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, रांची, कोटा, विशाखापत्तनम और उदयपुर आदि शहर शामिल है। कंपनी का कहना है कि अब उसके ये ऑटो रिक्शा भी ओला कैब की तरह ही काम करेंगे। वहीं ओला ऑटो रिक्शा की सर्विस लेने के लिए यूजर्स को बस ओला ऐप से बुकिंग करानी होगी। दस फीसदी कमीशन
इसके बाद ऑटो रिक्शा उसके बताए स्थान पर अपने आप पहुंच जाएगा। कंपनी का कहना है कि उसका मकसद ओला ऑटो रिक्शा सर्विस कुल 24 शहरों में पहुंचाना है। जिनमें ये 12 श्ाहर टॉप पर हैं। देश की राजधानी तो इसका पहला लक्ष्य रहा है। यहां पर ट्रांसपोर्ट की बढ़ती मुश्किलों को ध्यान में रखकर इस नई सेवा को शुरू करने प्लान बनाया गया। इन ई-रिक्शा के बारे में बताया गया है कि कंपनी रिक्शा चालकों से दस प्रतिशत कमीशन ही वसूलेगी। इसके अलावा कंपनी चालक से किसी भी तरह का अन्य कोई पैसा नहीं लेगी। सूत्रों की मानें तो इन शहरों के बाद कंपनी ग्रामीण इलाकों में अपनी यह सर्विस शुरू करने की तैयारी में हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra