इंडिया में जहां यात्रा के दौरान वुमेन सेफ्टी को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं। वहीं एक सच्‍ची घटना ऐसी भी है जो ऑटो या बस ड्राइवर की इंसानियत की मिसाल पेश करती है। इस तरह के मामले आज भी लोगों के दिलों में एक उम्‍मीद बनाए हुए हैं जिसकी वजह से रात में अकेले निकलने की हिम्‍मत मिल जाती है। पढ़ें पूरी खबर...

Ola ऑटो ड्राइवर की कहानी
उबर टैक्सी ड्राइवर द्वारा शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद लोगों ने टैक्सी और ऑटो ड्राइवर पर भरोसा करना छोड़ दिया था। लेकिन बंगलुरु की रहने वाली रंजना शंकर एक ऐसे ऑटो ड्राइवर को जानती हैं, जो रात में महिलाओं को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाता है। जी हां यह ओला ड्राइवर है, इसका नाम है गमसफर अली। रंजना अब रात में अकेले सफर करने से नहीं डरतीं। रंजना बताती हैं कि, एक बार वह रात में सड़क किनारे 1 घंटे तक ट्रांसपोर्ट का इंतजार करती रहीं, जब उन्हें कोई वाहन नहीं मिला तो रंजना ने एप के जरिए ओला ऑटो को हॉयर किया। बस कुछ ही देर में ओला ऑटो ड्राइवर उनके पास पहुंच गया। जिसमें वह बैठकर अपने गंतव्य स्थान की ओर चल पड़ीं।
ऑटो ड्राइवर ने बदल लिया रूट
रंजना आगे बताती हैं कि, उन्हें करीब 38 किमी का सफर तय करना था। ऐसे में जब हम चलने लगे तो उन्होंने अपने एक मेल फ्रेंड से कॉन्टैक्ट किया और उसे आधे रास्ते में मिलने के लिए बुला लिया। हालांकि इस दौरान वह उसके टच में रहीं। ऑटो जैसे ही चलने लगा, तो ड्राइवर अली ने रंजना को बताया कि, जिस रूट से हम चल रहे हैं उस पर ऑटो चलाना एलाउ नहीं है। ऐसे में अली ने गूगल मैप के जरिए एक अल्टरनेटिव रूट ढूंढ निकाला और उस रास्ते पर चल पड़ा। वह रूट सुनसान और अंधेरे वाला था, जिसके चलते रंजना काफी डरी गई थीं। रंजना बताती हैं कि उस समय वह काफी सहमी हुईं थी क्योंकि ड्राइवर के अलावा उनके आस-पास कोई नहीं था।
दोस्त का करती रहीं इंतजार
रंजना जब अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची, तो उनका दोस्त वहां पर नहीं था। रंजना और ऑटो ड्राइवर सिर्फ दो लोग वहां पर खड़े थे। इसके बाद करीब 20 मिनट इंतजार के बाद रंजना का दोस्त आया, तब वह उसके साथ चली गईं। रंजना बताती हैं कि, 20 मिनट वाले इस पीरियड में ऑटो ड्राइवर मेरी सेफ्टी के लिए वापस नहीं गया, जब उसने देखा कि मैं अपने दोस्त के साथ सुरक्षित जा रही। उसके बाद वह भी चला गया। इस घटना के बाद रंजना इतनी खुश हुईं कि उन्होंने यह बात अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर की दी। इसमें ऑटो ड्राइवर अली की भी फोटो है। इस पोस्ट को अभी तक 9000 लाइक्स और 1000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। रंजना अंत में लिखती हैं कि, 'Thank you Ghasamfar Ali. Ola, you should be proud to have him drive for you.'
Image courtesy : facebook

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari