Allahabad : बड़ा ही सीरियस माहौल था शह और मात का खेल चल रहा था. गैंड मास्टर दाव पा दाव चले जा रहे थे. लेकिन सामने से उन्हें बराबर मात मिल रही थी. सब आश्चर्य में थे की आखिर ये क्या हो रहा है? और गैंड मास्टर को मिली करारी हार. जानिए कौन है वो... जिसने गैंडमास्टर को किया परास्त...


चौकाने वाला था मंजर सिटी में चल रही इंटरनेशनल ओपन रेटिंग चेस टूर्नामेंट में सैटरडे को नौजवान पर एक नब्बे साल का बुजुर्ग भारी पड़ गया। उसने ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा को मात देकर सबको चौंका दिया। इस बड़े उलट-फेर से आयोजक भी दंग थे। मुकाबला बेहद रोमांचक था और दोनों ने अपनी-अपनी हर चाल को लेकर पूरी सावधानी बरती लेकिन चौथे राउंड में हाथी की चाल चलने में श्रीराम झा मात खा गए और पूर्व में यूपी चैम्पियन रह चुके अस्सी  साल के नासिर ने 4-3 के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।


इस महत्वपूर्ण जीत से नासिर अली को चार प्वाइंट हासिल हुए वहीं गै्रंडमास्टर श्रीराम झा को तीन अंकों से संतोष करना पड़ा। खास बात है कि नासिर अली पूर्व में श्रीराम झा के गुरू भी रह चुके हैं। हार के बाद श्रीराम झा का कहना था कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि उनके गुरू ने मात दी।

संगमा को मिली सीधी जीत


सैटरडे को खेले गए अन्य मुकाबलों में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर राहुल संगमा, हिमांशु शर्मा, दिनेश शर्मा, सुरबीर लांबा, गजेन्द्र सिंह, कृष्णा थापा, गोविंद कुमार ने अपने-अपने प्रतिद्वन्दियों को मात देकर चार-चार अंक अपने नाम कर लिए। थोड़ी सी चूक के चलते अंकित और मनीष को साढ़े तीन अंकों से संतोष करना पड़ा। अन्य मुकाबलों में अनुस्तूप विश्वास, अमित तिवारी, दीपक गौतम, बीएस अस्थाना, श्रेष्ठ विवेक, अंशु कुमार, आयुष पाण्डेय, प्रशांत कटियार, धर्मवीर सिंह, ईश्वर रामपटेल, राजेश कुमार, ओम चौहान, आर्यन सिंह, सरफराज अहमद, आलोक कुमार यादव, रोहित शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, आशीष कुमार, आशीष विक्टर, डीके सिंह को तीन-तीन अंकों से ही संतोष करना पड़ गया। अभय नारायण तिवारी, माधव के खाते में आज ढाई अंक ही जुड़े। श्रेष्ठ राजेन्द्र प्रसाद और दीपक कटियार के बीच बराबरी के कारण मैच ड्रा घोषित कर दिया गया।

Posted By: Inextlive