-एडीएम प्रशासन से युवती और नानी ने की शिकायत

-युवती का पिता शादी में नहीं कर रहा कोई हेल्प

BAREILLY: बचपन में मां की मौत हो गई तो नानी ने पाल पोश कर बड़ा किया। इस दौरान पिता ने दूसरी शादी कर ली और बेटी से रिश्ता तोड़ लिया। नानी को अब युवती की शादी की चिंता सता रही है। उन्होंने नातिन के साथ मिलकर दामाद से शादी के लिए मदद की गुहार लगायी, जिस पर दामाद ने साफ इंकार कर दिया। इस पर अब बेटी और नानी ने एडीएम प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। पिता बरेली की एक तहसील में ही कार्यरत है।

7 महीने की ऐज से पाल पोश कर िकया बड़ा

सीबीगंज की रहने वाली उर्मिला देवी (परिवर्तित नामम) की बेटी की शादी वर्ष 1983 में शाहजहांपुर निवासी राजाराम (परिवर्तित नामम) से हुई थी। वर्ष क्99ख् में उनकी बेटी की मौत हो गई। राजाराम की सबसे छोटी बेटी 7 महीने की थी। उसकी हालत खराब होने पर राजाराम ने उर्मिला को उसे पालने के लिए कह दिया था। नानी का कहना है की उसकी नातिन की उम्र अब शादी करने की हो गई है। उन्हें उसकी शादी की चिंता सता रही है। दामाद से मदद की गुहार की थी, लेकिन दामाद कह रहा कि उन्होंने बेटी को गोद लिया था अब वह उसकी शादी करें।

Posted By: Inextlive