फेमस रम ओल्‍ड मॉन्‍क के फादर के रूप में पहचाने जाने वाले कपिल मोहन हाल ही में द‍िल का दौरा पड़ने से इस दुन‍िया को अलव‍िदा कह गए हैं। यह लंबे समय से बीमार थे। कपि‍ल मोहन आज क‍िसी पर‍िचय के मोहताज नही है। इनको लेकर कहा जाता है क‍ि इनकी ज‍िस शराब की दुन‍िया दीवानी हुई उन्‍होंने खुद कभी उसे हाथ नहीं लगाया। आइए जानें इनके बारे में खास बातें....


ब्रिगेडियर पद से रिटायर हुए थे कपिल मोहन देश के पहले शराब कारोबारी मोहन परिवार के बेटे कपिल मोहन ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। कपिल मोहन का हिमाचल के कसौली व सोलन से गहरा नाता रहा है। कपिल मोहन पहले आर्मी में थे और ब्रिगेडियर पद से रिटायर हुए थे। इसके अलावा कपिल मोहन सोलन नगर परिषद के चेयरमैन भी रहे और शहर के विकास में भी अहम योगदान दिया था। कपिल मोहन ने बनाया था ओल्ड मॉन्क रम
एनएन. मोहन ने इसका नाम मोहन मीकिन रख दिया था। कपिल मोहन अपने पिता के बिजनेस में काफी अच्छे से भूमिका अदा कर रहे थे। उन्होंने कंपनी का दायित्व काफी अच्छे से संभाला था। इनकी देख-रेख में ही 1954 में Old Monk लॉन्च हुई। यह लंबे समय तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली डार्क रम रही। कपिल मोहन को ही इसका फादर कहा जाता है। पद्म श्री से भी सम्मानित किए गए कपिल


कपिल मोहन 1973 में कंपनी के चेयरमैन व एमडी बने थे। इनकी कंपनी ने कई फेमस ड्रिंक्स बनाए हैं। कपिल मोहन को लेकर कहा जाता है कि उनकी बनाई शराब पूरी दुनिया ने पी लेकिन उन्होंने कभी शराब को नहीं पिया। Old Monk रम के आज लाखों दीवाने हैं। कपिल मोहन 2010 में समाजिक क्षेत्र में दिए योगदानों की वजह से पद्म श्री से भी सम्मानित किए गए थे।

बिहार में अब ये वाली सिगरेट पीने पर होगी जेल, इन बड़े नुकसान से ये 7 राज्य भी कर चुके बैन

Posted By: Shweta Mishra