Jamshedpur: उलीडीह में दो निर्दोष लोगों के मर्डर के 48 घंटे बाद भी पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इधर एसएसपी ने उलीडीह के ऑफिसर इंचार्ज महेश प्रसाद पर गाज गिराते हुए उन्हें लाइन क्लोज कर दिया. उन्हें हटाने का कारण एरिया में बढ़ते क्रिमिनल्स एक्टिविटी को बताया गया.

लोग थानेदार को हटाने की मांग कर रहे थे
गौरतलब है कि वेडनेसडे को शकुंतला मिश्रा और बैजू प्रसाद का मर्डर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। इस घटना के बाद से ही लोग थानेदार को हटाने की मांग कर रहे थे।

अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
क्रिमिनल्स द्वारा फायरिंग में मारे गए बैजू प्रसाद व शकुंतला मिश्रा का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा घाट पर फ्राइडे को कर दिया गया। अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस द्वारा बस्ती में भारी संख्या में पुलिस फोर्स डेप्यूट किया गया था.   बेबी का शव पहले निकला, इसके पीछे बैजू प्रसाद का। इससे पहले पोस्टमार्टम हाउस से शंकोसाई रोड नंबर एक लक्ष्मीनगर स्थित घर पर बेबी व बैजू प्रसाद का शव लाया गया। शव के इंतजार में खड़े बस्ती के लोगों की भीड़ बेवी और बैजू के घर पर पहुंचना शुरू हो गया। लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।

पुलिस के खिलाफ गुस्सा
शवयात्रा निकलने से पहले लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शव यात्रा के दौरान शंकोसाई रोड नंबर एक की दुकानें बंद रहीं।

Report by: jamshedpur@inext.co.in


Posted By: Inextlive