ब्लैक होल और बिग बैंग की थ्योरी दुनिया को समझाने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस मौके पर केवल विज्ञान जगत ही नहीं बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी शोक जता कर दुख जाहिर कर रही है। यहां देखिए बॉलीवुड सेलेब्रीटीज ने किस तरह स्टीफन के लिए शोक वयक्त किया।

विशाल डडलानी
विशाल डडलानी ने अपने ट्वीट के जरिए दुख जताते हुए लिखा कि दुखद, सच में ये बहुत दुखद है। क्या इंसान थे वो , क्या स्टोरी थी , क्या जिंदगी थे वो , इंसानियत के लिए भगवान थे वो... हमारी अंतरीक्ष के बारे में नॉलेज.. स्टीफन हॉकिंग, धन्यवाद अंतरीक्ष की अपनी नॉलेज को हम सभी से शेयर करने के लिए।

Oh wow. This hurts. It really hurts. What a guy, what a story, what a life, what a humongous contribution to humanity, to our knowledge and understanding of the Universe. #StephenHawking , thank you for sharing your genius with us all.

— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) 14 March 2018

प्रीती जिंटा
समय किसी का इंतजार नहीं करता चाहे वो स्टीफन हॉकिंग ही क्यों न हों। स्टीफन हॉकिंग की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। थैंक्यू अपना कंट्रीब्यूशन इस दुनिया को देने के लिए।

Time waits for no one. Not even4 #StephenHawkin R.I.P to one of the most iconic scientist of R time. Thank U🙏 4ur contribution to our world. pic.twitter.com/po7sACLVKi

— Preity zinta (@realpreityzinta) 14 March 2018फरहान अख्तर
आरआईपी स्टीफन हॉकिंग। साइंस की दुनिया के लिए ये काफी दुखद है।

RIP Stephen Hawking. A major loss to the scientific community & to the millions he inspired through his work and life. Condolences to the family.

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) 14 March 2018दिया मिर्जा
थैंक्यू आपकी बहादुरी के लिए , आपकी क्यूरियोसिटी के लिए, आपके ह्यूमर के लिए, आपके बेजोड़ बुद्धिमत्ता के लिए। दुनिया के लिए यूनिवर्स का ये बहुत कम ही ज्ञान था। आपकी अभी और जरूरत थी।

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma