कोरोना वायरस के चलते ओलंपिक अगर रद होता है तो टिकट वापस नहीं होगा। लोकल अखबारों में इस खबर के छपते ही दर्शक काफी परेशान हो गए हैं। बता दें खेल के इस महाकुंभ को देखने के लिए पहले ही सारे टिकट बिक चुके हैं।

टोक्यो (रायटर्स)। पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते कई क्रिेकट इवेंट रद कर दिए गए हैं। मगर इसका ओलंपिक में कितना असर पड़ेगा, यह देखना बाकी है। जापान में जिन लोगों ने इस टूर्नामेंट को देखने के लिए पहले से टिकट बुक कर लिए थे। वह अब काफी परेशान है। इसकी वजह है वहां के क्षेत्रीय अखबारों में टिकट वापसी को लेकर छपी रिपोर्ट। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा कि अगर ओलंपिक रद होता है तो टिकट वापसी नहीं होगी। यानी जिन लोगों ने लाखों रुपये देकर टिकट खरीदा है, उनके पैसे डूब जाएंगे।

लाखों में बिके हैं टिकट

ओलंपिक 2020 के लिए पिछले साल जापान ने लॉटरी के जरिए टिकट बिक्री शुरु की थी। इसके जरिए कुल 30 लाख टिकट बेचे गए थे। इसमें हर कैटेगरी के टिकट शामिल थे। जिसमें कुल सस्ते तो कुछ महंगे थे। सबसे महंगी टिकट 43 लाख रुपये की थी। इसमें टोक्यो ओलंपिक ऑर्गेनाइजर्स ने स्थानीय निवासियों के लिए एक हाई एंड हॉस्पिटैलिटी पैकेज की व्यवस्था की है, इस पैकेज में दर्शक को ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी देखने का मौका मिलेगा। साथ ही नौ दिनों तक ट्रैक और फील्ड गेम्स भी देख सकते हैं। यहां आपको बैठने के लिए लग्जरी सीट मिलेगी और लंच की भी सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि आयेजनकर्ताओं ने एक छोटा पैकेज भी उपलब्ध कराया है जिसकी कीमत 1500 डॉलर यानी एक लाख रुपये है। मगर अब कोरोना के साए में लोगों को डर है कि उनका पूरा पैसा डूब जाएगा।

लोगों के आने लगे रिएक्शन

बुधवार को जापान के लोकल न्यूजपेपर आशाही शिमबुन ने खबर छापी कि, अगर ओलंपिक किसी भी वजह से रद होता है तो टिकट वापस नहीं किया जाएगा। हालांकि इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी चर्चा करने लगे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'क्या, रिफंड नहीं होगा। कहीं आप मजाक तो नहीं कर रहे।' वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'मैंने अपने 70 हजार रुपये को गुडबॉय कह दिया है।' हालांकि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है यह देखना जरूरी है क्योंकि टिकट वापस न होने को लेकर ओलंपिक कमेटी की तरफ से कोई अफिशल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

ओलंपिक कराने के पक्ष में कमेटी

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी इस टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में है। एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कई बड़े नेताओं ने ओलंपिक को रद करने की मांग की है। वहीं कुछ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडिय़ों ने भी इसे स्थगित करने की बात कही। इसके बावजूद ओलंपिक संस्था जापान के टोक्यो शहर में होने वाले खेल के इस महाकुंभ को किसी भी हालत में रद नहीं करना चाहता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari