जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला और भाजपा महासचिव राम माधव के बीच टि्वटर वार छिड़ा हुआ है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगा रहे हैं। यही नहीं उमर अब्‍दुल्‍ला इतने आग बबूला हो गए कि उन्‍होंने राम माधव को चेतावनी तक दे डाली।

मुलाकात से शुरु हुई बहस
दरअसल यह मामला उमर और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मुलाकात के बाद शुरु हुआ। माधव ने इस मुलाकात को लेकर इशारों ही इशारों में उमर पर तंज कस दिया। फिर क्या उमर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने टि्वटर पर लिखा कि वह राम माधव को चेतावनी देते हैं, घाटी में फैले तनाव और अशांति के पीछे हमारा हाथ है इसे साबित करके दिखाए। इससे पहले माधव ने टि्वटर पर लिखा था कि, 'राजनीतिक हल निकालने वाली मुलाकातें राजनीतिक लाभ लेने के लिए होती हैं। बस इसी बात पर उमर नाराज हो गए।

Why don't you name us instead of just these snide, sly tweets? I challenge you to prove that any of us spread unrest https://t.co/yqAF3y2hro

— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 20, 2016

You have your IB, MI, RAW, CID. Stop tweeting about us spreading unrest & go use your evidence to file sedition case https://t.co/hl5kFbNGCZ

— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 20, 2016


आजादी के नारे का मतलब पूछा
राम माधव इतने में चुप नहीं बैठे, उन्होंने उमर से आजादी के नारे का मतलब भी पूछ लिया और लिखा कि जब आप सत्ता में थे तब आपने कभी पत्थर फेंके जाने की राजनीतिक बातचीत से समाधान निकालने की बात नहीं सूझी। तब उमर ने जवाब दिया कि, आपके पास आईबी, रॉ और सीआईडी है अगर सबूत मिलते हैं तो हमारे खिलाफ देशद्रोह के मामले में इस्तेमाल कीजिए। वरना अशांति फैलाने के आरोप लगाना बंद कीजिए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari