बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिश्ट आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही आमिर ने इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टीवेट किया है। आमिर के बर्थ डे पर जानें आमिर ने इंस्टा पर पहली पोस्ट क्या किया और उनकी असल लाइफ से जुडे़ कुछ ऐसे किस्से जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। आमिर की रियल लाइफ से जुडी़ इन 10 बातों में से आपको कितनी पता हैं।

आमिर की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट

आमिर खान अभी तक इंस्टाग्राम पर नहीं थे पर आज से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिवेट हो गया है। आमिर ने अपने बर्थडे को ही नए सोशल मीडिया में कदम रखना सही समझा। आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सबसे पहली पोस्ट डाल भी दी है। बता दें की आमिर ने सबसे पहली इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मां की तस्वीर डाली है जिसे अभी तक लगभग 2346 लाइक्स मिल चुके हैं। आमिर का कहना है कि वो अपनी पर्सनल फोटो या फिर अपने करीबियों की तस्वीरें ही इंस्टा पर पोस्ट करेगें। खबरों के मुताबिक आमिर की इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग कुछ ही घंटों में 3 लाख पार कर गई।


3. आमिर खान ने बाद में एक थियेटर ग्रुप भी ज्वॉइन किया था जिसका नाम था अवंतर। वहां आमिर ने किसी एक्टर की तरह काम नहीं किया बल्कि स्टेज के पीछे के सारे काम देखते थे। वहां आमिर ने दो साल काम किया था। यहां से आमिर के मन में एक्टर बनने की इच्छा जागी। आमिर के पिता उनकी इस इच्छा के बिल्कुल खिलाफ थे।  

5.
होली आमिर की पहली फीचर फिल्म थी जिसके क्रेडिट में आमिर का नाम आमिर हुसैन खान लिख कर स्क्रीन पर आ रहा था। आमिर की फिल्म लगान के डायरेक्टर आशुतोष ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।

6. साल 1984 में आमिर एक्ट्रेस रीना दत्ता से मिले थे। दोनों ने साल 1986 में शादी कर ली। रीना आमिर खान की पहली बॉलीवुड हिट फिल्म के एक सीन में भी नजर आई थीं।

9. आमिर अवॉर्ड शोज के अगेंस्ट में कभी नहीं थे पर उनका ये नजरिया साल 1990 में बजल गया। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आमिर खान को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से हाथ धोना पडा़ और उनकी जगह पर सनी देओल को फिल्म घायल के लिए सम्मानित किया गया था। तब से वो 17 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।

10. आमिर खान की पत्नी किरण रॉव के मुताबिक आमिर इटिंग डिसऑडर से जूझ रहे हैं। किरण के मुताबिक आमिर को नहाना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।

Posted By: Vandana Sharma