बाॅलीवुड में अपनी फिल्मों में अनोखे रोल कर फैंस को हंसाने वाले एक्टर बोमन ईरानी का आज 59वां जन्मदिन है। इस मौके पर चलिए जानते हैं कि बोमन ने किस फिल्म के लिए अपना रूप बिल्कुल ही बलद लिया और उसके लिए उन्हें खूब वाहवाही भी मिली। इनके अलावा बाॅलीवुड के उन स्टार्स के बारे में भी जान लें जिन्होंने अद्भुत बाॅडी़ ट्रांसफार्मेशन किया है।


कानपुर। आज बाॅलीवुड के जाने माने एक्टर बोमन ईरानी का 59वां बर्थडे है। एक्टर बोमन ईरानी का जन्म 2 दिसंबर, 1959 को हुआ था। बोमन ने फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नहीं बल्कि सपोर्टिंग एक्टर नाम कमाया। फिल्म 'थ्री इडियट्स' में उन्होंने 'प्रोफेसर वायरस' का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें अपने लुक से लेकर वजन तक सबकुछ पूरी तरह से बदलना पड़ा।- अनुष्का शर्माअनुष्का शर्मा की इस साल रिलीज हुई फिल्म परी तो याद ही होगी। इस फिल्म में अनुष्का ने एक हाॅरर रोल किया था। अनुष्का का ये लुक काफी डिफ्रेंट था जिसे देख कर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि सच में ये वही खूबसूरत अनुष्का हैं इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट जिसके दीवाने हैं।- रणदीप हुड्डा
एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'सरबजीत' में अपने रियलिस्टिक रोल को दर्शाने के लिए गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था। रणदीप बिल्कुल दुबले-पतले हड्डियों का ढांचा दिखने लगे थे। इस रोल के लिए रणदीप इतना डेडीकेटेड हो गए कि उन्होंने सिर्फ 28 दिनों में ही 18 किलो वजन घटा लिया था। फिलहाल वजन कम करने के दौरान वो मेडिकल सर्विलांस पर थे।


- राज कुमार रावराज कुमार राव अपने अभिनय को लेकर बहुत सीरीयस रहते हैं। हाल ही में उन्हें निकले हुए पेट के साथ स्पॉट किया गया था। दरअसल राज कुमार अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'बोस' के लिए वजन बढा़ते दिखे। इससे पहले राज कुमार फिल्म 'बहन होगी तेरी' और 'ट्रैप' में काफी फिट नजर आए थे। - आमिर खानआमिर खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' में उनका शारिरीक ढांचा बिल्कुल ही अलग दिखा। फिल्म रेस्लर गीता फोगाट की बायोपिक पर आधारित थी जिसमें आमिर खान ने उनके पिता महावीर सिंह का किरदार निभाया था। इस किरदार को स्क्रीन पर असल दिखाने के लिए आमिर ने न सिर्फ 20 किलो तक अपना वजन बढा़या ब्ल्कि अपना स्ट्रक्चर भी बदल लिया। - सलमान खान

सलमान खान ने एक ही फिल्म में दो बार अपनी बॉडी के साथ छेड़छाड़ की। 2016 में आई सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में एक और वो कुस्ती के लिए पहलवानी कर अपने सुडौल शरीर का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी फिल्म में उन्होंने सालों से पहलवानी छोड़ रखी है। इस सीन को दिखाने के लिए सलमान ने अपना पेट बाहर निकाला था। - भूमि पेडनेकरबहुत कम समय में अपने दमदार अभिनय से फिल्म जगत में अपने लिए एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली ही फिल्म 'दम लगा कर हैसा' के लिए 15 किलो वजन बढा़या था। वहीं फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के लिए भूमि ने 20 किलो वजन घटाया था। एक्ट्रेस का एक्टिंग की फील्ड में गजब डेडीकेशन है। - अभिषेक बच्चनअभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म 'गुरू' के लिए अपना पूरा लुक और गेटअप बदल डाला। अभिषेक ने फिल्म में कैरेक्टर को असल में जिया और काफी केजी वजन बढा़ लिया। फिल्म में अभिषेक के अपोजिट एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिनय किया था।- वरुण धवनवरुण धवन को फिल्म 'बदलापुर' में अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्म करने के लिए लिक्विड डाइट पर जाना पड़ा। फिल्म कें अंतिम सीन्स में वरुण ने 40 साल के एक अधेड़ का किरदार निभाया है जो अपनी बीवी के कातिलों को मारने के पीछे पागल रहता है। इन दिनों वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन में जुटे हैं।
Box Office Collection: रजनीकांत-अक्षय का '2.0' एक्शन छाया, फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ इतना कमाया
अर्जुन-मलाइका वेलेंटाइन डे पर कर सकते हैं गुपचुप कोर्ट मैरिज, ऐसे हुआ इनकी शादी का ये बड़ा खुलासा

Posted By: Vandana Sharma