बाॅलीवुड में 'नो एंट्री' 'थैंक्यू' और 'गोलमाल रिटर्न' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सेलिना जेटली का आज 37 वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...


कानपुर। 24 नवंबर, 1981 को जन्मी बाॅलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। सेलिना आज ही के दिन वीके जेटली और मीता जेटली के घर पैदा हुई थीं। अब वो एक बिजनेसमैन पीटर हैग से शादी कर चुकी हैं और उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं। यहां जानें इनकी जिंदगी से जुडी़ हर एक डिटेल।मिस इंडिया मिस यूनिवर्स में लिया हिस्सासेलिना जेटली फिल्मों में आने के पहले मिस इंडिया भी बन चुकी हैं। 2001 में सेलिना ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था।  वहीं इसी साल सेलिना ने मिस यूनिवर्स बनने के लिए भी अपना हाथ आजमाया। हालांकि इस काॅन्टेस्ट में उन्हें पांचवां स्थान मिला। इस फिल्म से किया इंडस्ट्री में डेब्यू
सेलिना जेटली ने इंडस्ट्री में फिरोज खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'जानशीन' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। सेलिना की ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली पर इस फिल्म से सेलिना ने इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी जरूर दर्ज करा ली थी।इनके साथ फिल्में छोड़ बसाया घर


सेलिना जेटली ने पूर्व मिस इंडिया बनने के बाद बिजनेसमैन पीटर हैग से शादी कर ली और कपल दुबई में सेटल हो गया। वहीं सेलिना बाद में दो जुड़वा लड़कों की मां भी बनीं जिनका नाम विंस्टन और विराज है।आखिरी बार यहां आईं  नजरबाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद सेलिना ने परिवार और पति संग रहने के लिए अपना एक्टिंग करियर दांव पर लगा दिया और उनके साथ दुबई में शिफ्ट हो गईं। हालांकि सेलिना जेटली आखिरी बार फिल्म 'हेलो 2' में नजर आईं थी जो बाॅक्स ऑफिस पर फ्लाॅप साबित हुई थी। जीनत अमान बर्थडे: जब अभिषेक बच्चन पूछ बैठे 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं', जीनत का जवाब सुन उड़ जाएंगे होशसुष्मिता सेन बर्थडे: बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स से अलग है इनकी कहानी, टीनएज में ही बन गई थीं बिन ब्याही मां

Posted By: Vandana Sharma