आज बाॅलीवुड की 90 की दशक की खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या भारती का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी ट्रैजिक लाइफ के बारे में...


कानपुर। आज बाॅलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या भारती की जन्म तिथि है। उनका जन्म 25 फरवरी, 1974 को हुआ था। दिव्या के पिता का नाम ओमप्रकाश भारती और मां का नाम मीता भारती था। उन्होंने अपना हाई स्कूल मुंबई में स्थित जुहू के एक स्कूल से पूरा किया पर बाद में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। इस फिल्म से किया था डेब्यू
दिव्या ने तेलुगू फिल्म 'बोबिली राजा' से साल 1990 में एक्टिंग डेब्यू किया था जो ब्लाॅक बस्टर साबित हुई थी। दिव्या ने अपना एक्टिंग करियर साउथ फिल्मों से शुरु किया था। वहीं हिंदी फिल्मों में दिव्या ने मूवी 'शोला और शबनम', 'दीवाना' और 'बलवान' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करके लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। मालूम हो दिव्या ने बाॅलीवुड में फिल्म 'विश्वात्मा' से डेब्यू किया था। इस फिल्म का आइटम नंबर 'सात समुंदर पार' आज भी लोग चाव से सुनते हैं।श्रीदेवी से होता था कंपेरिजन


एक्ट्रेस दिव्या भारती ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से जल्द ही इंडस्ट्री में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था कि लोग उनका कंपेरिजन लेंजेड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी से करने लगे थे। उस वक्त श्रीदेवी बाॅलीवुड की एक मात्र महिला सुपर स्टार थीं जिनकी मौजूदगी फिल्मों के हिट होने की गैरेंटी हुआ करती थी।एक ही साल मेंं दिखीं 8 फिल्मों मेंदिव्या जल्द ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम और चेहरा बन गईं। वहीं एक साल तो ऐसा रहा जब उनकी आठ फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। साल 1992 में दिव्या भारती की फिल्म 'दिल का क्या कसूर', 'शोला और शबनब', 'दीवाना', 'बलवान' और 'जान से प्यारा' रिलीज हुई थी। मालूम हो 'दीवाना' से शाहरुख ने अपना बाॅलीवुड सफर शुरु किया था।कई एक्ट्रेस का बना दिया करियरदिव्या की पाॅपुलैरिटी उस वक्त इतनी बढ़ गई थी कि फिल्ममेकर्स एक्ट्रेस के पास डेट्स न होने पर भी उन्हें एडवांस में साइन कर ले रहे थे। कई फिल्मों में तो उन्होंने अभिनय करने से ही मना कर दिया जो बाद में दूसरी अभिनेत्रियों के हिस्से में आई। वहीं दिव्या के न कहने पर वो रोल किसी और हिरोइन को दे दिया जाता था।ये फिल्म साइन करते ही हो गया निधन

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या भारती ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म 'मोहरा' साइन की थी। फिल्म में वो रोमा का किरदार निभाने वाली थीं पर अचानक उनका निधन हो गया जिस वजह से ये रोल बाद में रवीना टंडन ने किया था।शादी के साल भर मेंं ही हुआ निधनमालूम हो 1992 में एक्ट्रेस दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। इसके लिए दिव्या अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गईं पर शादी के साल भर भी पूरे नहीं हो पाए थे कि 5 अप्रैल, 1993 में उनका निधन हो गया था। कहा जाता है कि वो अपने घर की पांचवीं मंजिल से कूद गई थीं। जांच करने पर पुलिस को इसके पीछे किसी का हाथ नजर नहीं आया और इसे आत्महत्या करार दे दिया गया।जय ललिता बर्थडे: कैसा रहा है एक्ट्रेस का फिल्मों से राजनीति तक का सफर, देखेंगे बायोपिक फिल्म मेंभाग्यश्री बर्थडे: रील वेडिंग के दो दिन बाद की रियल शादी, पिता अभी भी हैं यहां के राजा

Posted By: Vandana Sharma