देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पीएम मोदी ने शद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। वहीं यूपी में सीएम योगी ने किसान दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर वितरित किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है। ऐसे में आज बुधवार को देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को शद्धांजलि आदि वितरित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा। इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया।

Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath pays a floral tribute to former Prime Minister of India, Chaudhary Charan Singh on the latter's 118th birth anniversary pic.twitter.com/qiWOUhBIC8

— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2020


यूपी में किसान दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर किए गए वितरित
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर वितरित किया। इसके बाद सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के पहले हमने प्रदेश के कुछ किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराए। आप कल्पना करिए कभी ट्रैक्टर एक कल्पना होती थी आज सरकार ट्रैक्टर की चाभी किसान के हाथों में देकर उसे तकनीक के साथ जोड़ने के नए आह्वान के साथ कार्य कर रही है।

Lucknow: CM Yogi Adityanath attends 'Kisan Diwas' function
"The tractor was at one time just a fabled object in the farming sector. Now the govt is giving farmers new ways to upgrading the machinery & improve its output. India will only prosper if the farmers prosper," he says pic.twitter.com/3Hp7tH4eyU

— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2020


सीएम योगी बोले देश की प्रगति का रास्ता खेतों से होकर होता
सीएम ने कहा कि हर किसान को MSP का लाभ मिल सके ये मोदी जी की सोच का परिणाम है। एक वर्ष में 54 हजार करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाती है। 25 दिसंबर को फिर से किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि पहुंचेगी। चौधरी चरण सिंह जी कहा करते थे कि देश की प्रगति का रास्ता खेतों से होकर होता है। भारत की प्रगति तब होगी जब इस देश का किसान प्रगतिशील होगा। देश के अंदर समृद्धि तब आएगी जब किसान समृद्धिशाली होगा। कृषि प्रधानता ही भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है।

Posted By: Shweta Mishra