अमेरिकी मैगजीन फॉर्चून ने अपने कवर पेज पर अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजस को विष्णु के अवतार में दिखाया है। जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में इसको लेकर काफी गुस्‍सा भरा है। सोशल मीडिया पर भी विरोध जारी है।


कवर स्टोरी छापी गई जानकारी के मुताबिहक अमेरिकी मैगजीन फॉर्चून ने अपने कवर पेज पर भगवान विष्णु का मजाक बनाया है। उसने अपने कवर पेज पर अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजस को विष्णु के अवतार में दिखाया है। सीईओ के एक हाथ में कमल का पुष्प और आशीर्वाद देते हुए दूसरे हाथ में अंग्रेजी में ए लिखा है। जिसमें ए जो कि अमेजॉम को संकेत करता है यानी की कंपनी के नाम को दर्शाया गया है। इतना ही नहीं कवर पेज पर 'अमेजॉन की भारत पर चढ़ाई' हेडिंग के साथ यह आर्टिकल छापी गई है। अमेजॉन के भारत में व्यापार बढ़ाने को लेकर एक कवर स्टोरी छापी गई है। ऐसे में बाजार में इस मैगजीन के उतरते ही विरोध शुरू हो गया। इससे भारतीयों की भावना हो ठेस पहुंची है। लोगों में आक्रोश फैला
अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में इसको लेकर आक्रोश फैल गया है। लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मैगजीन के आर्टिकल और फोटो पर सोशल मीडिया पर गुस्सा साफ दिख रहा है। इस पर लोग तीखे कॉमेंट्स दे रहे हैं। एक अमेरिकी ब्लॉगर ने तो यहां तक कह दिया कि ओके, कूल @FortuneMagazine… अब जरा ब्लैक फ्राइडे पर बेजस को जीजस के रूप में दिखाकर बताइए।  ऐसे में चारो ओर अपनी मैगजीन के प्रति लोगों का आक्रोश देखते हुए मैगजीन के एडिटर ने अपनी गलती स्वीकार की की। खुद 'फॉर्चून' मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ एलन मरी ने माफी मांगी है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra