प्लेटिनम पदक पाने वालों में एडीजी सुजीत पांडेय व एसपी प्रभाकर चौधरी समेत सात पुलिस कर्मी शामिल। एडीजी विनोद कुमार सिंह असीम अरुण व आईजी सतीश गणेश समेत 18 को गोल्ड मेडल...


लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस के 116 अधिकारी व कर्मचारियों को बेहतर व सराहनीय कार्य करने के स्वंतत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। प्लेटिनम पदक पाने वालों में एसपी सोनभद्र प्रभाकर चौधरी, एडीजी प्रयागराज एसएन साबत व एडीजी सुजीत पांडेय समेत सात पुलिस कर्मी शामिल हैं।ए सतीश गणेश को गोल्डइसके अलावा 18 गोल्ड पदक पाने वालों में एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह, एडीजी एटीएस-असीम अरुण,आईजी आगरा रेंज ए। सतीश गणेश समेत 18 अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल है। सिल्वर पदक पाने वालों में एसपी बागपत शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी एसटीएफ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, बलरामपुर एसपी देव रंजन वर्मा व एसपी ट्रैफिक लखनऊ पूर्णेन्दु सिंह समेत 91 पुलिस कर्मी शामिल हैं।

120 जेल अधिकारी व कर्मी भी पुरस्कृत होंगे
प्रदेश की जेलों में बेहतर काम करने वाले 120 अफसर व कर्मियों को आईजी कमेंडेशन डिस्क और प्रशंसा चिन्ह पहली बार देने का फैसला लिया गया है। जिसमें तीन सीनियर जेल सुपरिंटेंडेंट, आठ जेल अधीक्षक व 12 जेलर समेत 120 जेल कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma