अक्सर फिल्मों में एक्ट्रेस को उनके सेक्सी रोल या आइटम नंबर की वजह याद रखा जाता है। वहीं बॉलीवुड में ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिनके अभिनय में न तो रिझाने वाली कोई अदा थी न ही अट्रैक्शन वाली कोई बात थी फिर भी दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर उन्होंने अपनी छाप छोडी़। इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर यहां जानें बॉलीवुड की प्रभावशाली महिला किरदारों के बारे में...


1. फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में शशी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से काफी लंबे समय बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड में दोबारा एंट्री ली थी। इस फिल्म में उन्होंने शशी का किरदार निभाया था। फिल्म में श्रीदेवी नें शशी नाम की हाऊस वाइफ का किरदार निभाया है जिसे अंग्रेजी बोलनी नहीं आती जिस वजह से उसका पति और बच्चे उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते हैं। फिर वो इंग्लिश बोलना सीखती है और समाज में अपनी इज्जत बनाने की कोशिश करती है। 3. NH10 की मीरा


इस फिल्म में अनुष्का शर्मा मीरा के किरदार में हैं। फिल्म में वो एक कॉरपोरेट महिला की भूमिका में हैं। अपने पति के बर्थ डे पर मीरा एक सरप्राइज प्लान करती हैं जिसके लिए वो NH10 के नजदीक एक होटल में रूम बुक करके रखती हैं। वहां उनको और उनके पति को कुछ गुंडे घेर लेते हैं और उस हालत में अपने पति की जान बचाने के लिए अनुष्का जो करती हैं वो वाकई काबिले तारीफ है। बर्थ डे स्पेशल : अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में बाप बन कर किया था डेब्यू5. फिल्म हंसी तो फंसी में मीता

फिल्म हंसी तो फंसी में मीता का किरदार परीणिती चोपडा़ ने निभाया है जो एक इंजीनियर हैं और अपनी खुद की एक शोधशाला बनाना चाहती हैं। इस काम के लिए अपने बिजनेस मैन फैमली से वो पैसा मांगती हैं पर घरवाले पैसे देने के लिए राजी नहीं होते हैं। इस काम में उनका साथ फिल्म के हीरो सिद्धार्थ देते हैं। दोनों की इसी लवस्टोरी पर आधारित है ये फिल्म। 7. फिल्म मर्दानी में शिवानीफिल्म मर्दानी में शिवानी की भूमिका रानी मुखर्जी ने निभाई है जिसमें वो एक वुमन पुलिस का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म में शिवानी एक ऐसे रैकेट का भांडा फोड़ती हैं जो नाबालिग लड़कियों की चोरी छुपे तस्करी करता है। इस रैकेट के जाल में फिल्म में उनकी बेटी भी फंस जाती हैं। 9. फिल्म पीकू की पीकू

फिल्म में भारतीय समाज का बदलता रूप दिखाया गया है जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है की बूढे़ माता पिता का ख्याल सिर्फ बेटे ही नहीं बेटियां भी रख सकती हैं। फिल्म में पीकू के किरदार मे दीपिका पादुकोण हैं और उनके पिता की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं। एक अकेली लड़की या महिला खुद कमा कर घर भी चला सकती है और खुद के साथ-साथ अपने माता पिता का ख्याल भी रख सकती है।बॉबी देओल से किया वादा पूरा कर सलमान खान फैन्स को देगें शानदार तोहफा

Posted By: Vandana Sharma