इरफान खान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी से ठीक एक दिन पहले यानी 28 को उनकी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्‍कार्पियंस' रिलीज हुयी। इरफान के फैंस के लिए ये एक अद्भुत तोहफा रहा...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आज बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर और सबके चहिते इरफान खान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी है। पद्मश्री जैसे कई बड़े अवार्डों से नवाजे जा चुके इरफान भले ही आज हमारे बीत नही है पर आज भी उनका नाम बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है, क्योंकि एक कलाकार कभी मरता नही है वो अमर रहता है। अपने 30 साल के करियर में इरफान खान ने 69 फिल्मों में काम किया, इरफान की रियलिस्टिक एक्टिंग ही थी जो पल भर में ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती थी।

View this post on Instagram A post shared by Irrfan (@irrfan)

क्या है फिल्म की कहानी
इरफान खान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी से ठीक एक दिन पहले यानी 28 को उनकी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्‍कार्पियंस' रिलीज हुयी। इरफान के फैंस के लिए ये एक अद्भुत तोहफा था क्योंकि वो इरफान की मौत के तीन साल बाद उन्हे एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख पाए। राजस्थान में बनी इस फिल्म की कहानी काफी रोचक है, एक मिथ्या है जिसमें कहा जाता है कि अगर बिच्छू किसी इंसान को डंक मार दे तो अगले चौबीस घंटे से भी कम समय में उसकी मृत्यु हो सकती है। लेकिन उसे बचाने का एकमात्र उपाय यह है कि उस इंसान का इलाज करने वाला व्यक्ति एक खास तरह का गाना गाए। इस गाने से बिच्छू के डंक से निकले जहर के असर कम हो जाता है। अनूप सिंह द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में इरफान के अलावा गोलशिफतेह फरहानी, वहीदा रहमान, शशांक अरोड़ा लीड रोल में नजर आए।

View this post on Instagram A post shared by Golshifteh Farahani (@golfarahani)

2017 में रिलीज होनी थी ये फिल्म
दरअसल इस मूवी का 2017 में स्विट्जरलैंड के 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ था, जिसे ऑडियंस ने बेहद प्यार मिला था। इसके बाद 2018 में इस फिल्म को इंडिया में रिलीज होना था लेकिन कुछ रीजन की वजह से मेकर्स ने इसे रिलीज नही किया। इसी बीच 29 अप्रैल 2020 को सबके चहिते एक्टर इरफान खान एक बीमारी के चलते इस दुनिया को छोड़ के चले गए। जिसके बाद अब इस फिल्म को इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिलीज किया गया।

View this post on Instagram A post shared by Irrfan (@irrfan)

Posted By: Anjali Yadav