साउथ के सुपर स्टार एक्टर महेश बाबू आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर महेश बाबू की फिल्मों ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी हम आपको बताएंगे। यहां जानें कैसे शुरू हुई उनकी लव स्टोरी...


कानपुर। साउथ के जाने माने एक्टर महेश बाबू आज अपना 43वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। चलिए महेश बाबू के स्पेशल डे पर उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। मालूम हो कि उनकी वाइफ नम्रता उनसे तीन साल बडी़ हैं। - महेश बाबू की बीवी नम्रता शिरोड़कर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने आइटम नम्बर दे कर खूब नाम कमाया और फिर अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। बाद में उन्होंने साउथ के स्टार महेश बाबू से शादी कर ली।
- महेश बाबू और नम्रता एक तोलुगू फिल्म के सेट पर 2000 में मिल थे। साल 2000 रिलीज हुई फिल्म 'वामसी' के सेट पर दोनों एक्टर्स मिले और दोनों के बीच दोस्ती हुई। ये दो्स्ती डेटिंग में बदल गई और फिर दोनों ने एक दूसरे से शादी का मन भी बना लिया।- करीब पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचाने का फैसला ले लिया। बाद में 10 फरवरी, 2005 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।


- नम्रता शिरोड़कर का बेटा 31 अगस्त, 2006 को पैदा हुआ और बेटी का जन्म 20 जुलाई, 2012 को हुआ। महेशा बाबू पत्नी नम्रता शिरोड़कर और बच्चों के साथ हैदराबाद में रहते हैं। मालूम हो कि नम्रता फेमिना मिस इंडिया 1993 रह चुकी हैं। - महेश की हाल ही में सुपर हिट रही फिल्म 'भारत अने नानू' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने भारत में ही नहीं विदेश में भी ताबड़तोड़ कमाई कर महेश बाबू के स्टारडम को रोशन किया है।- महेश ने अब तक साउथ में कई हिट फिल्में दी जिनमें से कुछ फिल्में 'भारत अने नानू', 'डोकुडू', 'बिजनेसमैन', 'श्रीमंथूडू', 'वामसी', 'नम्बर वन' और 'स्पाइडर' हैं। वहीं बात करें इनकी बीवी नम्रता की तो उनका बॉलीवुड करीयर 1998 से शुरू हो कर कुछ ही साल चला।

- नम्रता ने 1998 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और 2000 में फिल्म 'वामसी' की शूटिगं के दौरान महेश के प्यार में पड़ गईं और फिर 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर ही रखते हैं।

देखें साउथ के इन सुपर स्टार्स को कितनी मिलती है सैलरी10 बॉलीवुड स्टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं

Posted By: Vandana Sharma