सामान खरीदने के बाद बिलिंग के लिए लंबा इंतजार बीते जमाने की बात हो सकती है। अमेजन अमरीकी शहर सिएटल में कैशियरलेस 'अमेजन गो' शॉप खोलने जा रही है। जिसमें कोई भी ग्राहक बिना लाइन में लगे सामान लेकर चेकआउट कर के जा सकते हैं। उन्‍हें बिलिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अमेजन ने कैशियरलेस व्यवस्था के कॉन्सेप्ट के परीक्षण के लिए 170 वर्ग मीटर में बना किराना स्टोर पहले अपने कर्मचारियों के लिए लगभग साल भर पहले खोला। यह सुविधा बाकी लोगों को भी उपलब्‍ध कराने की तैयारी कर रहा है। उसने परीक्षण के दौरान आने वाली मुश्‍क‍िलों को दूर करने का दावा किया है। आम जनता को इसका फायदा एक ऐप'अमेजन गो' के जरिये उठाने को मिलेगा।


कैसे काम करेगी यह सुविधा इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद किराना स्टोर में आने वाले ग्राहक जो भी पसंद आए उसे शॉपिंग कार्ट की जगह सीधे अपने बैग में रख सकते हैं। जिन आइटम को चुनकर शेल्फ से हटाया या वापस रखा जाएगा वे चीजें ऑनलाइन सीधे ही ग्राहक के खाते में जुड़ व घट जाएंगी। कैसे काम करता है यह सिस्टम यह सिस्टम काम करने के लिए कई सारी चीजों पर निर्भर है। कैमरा, सेंसर व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से यह काम करेगा। कंपनी इसे शॉपिंग के भविष्य के तौर पर देख रही है। जहां तकनीक बड़ी भूमिका निभाएगी। बहरहाल कुछ भी हो ग्राहकों यह तकनीक जरूर भाएगी जो इसके जरिए बिलिंग में लगने वाला समय बचा सकेंगे। हालांकि इसकी कामयाबी के बारे में वक्त ही बताएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari