आज पूरे देश में नेशनल टेक्नोलाॅजी डे मनाया जा रहा है। आज एक आम जन के साथ देश भर के वैज्ञानिकों के लिए गौरव का दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस खास दिन पर पूरे देश को बधाई दी है। यहां जानें इस दिन के बारे में खास बातें...

नई दिल्ली (पीटीआई)। नेशनल टेक्नोलाॅजी डे के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रही है और इस लड़ाई में भी टेक्नोलाॅजी एक महत्वपूर्ण हथियार है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि 1998 में आज का दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण प्रतिभा को सामने लेकर आया था। यह दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। हम आज इस दिन अपने वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि को याद करते हैं।

On National Technology Day, our nation salutes all those who are leveraging technology to bring a positive difference in the lives of others. We remember the exceptional achievement of our scientists on this day in 1998. It was a landmark moment in India&यs history.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2020बेहतर समाज बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देश उन सभी लोगों को सलाम करता है और बधाई देता है जो लोग राष्ट्र के विकास के लिए प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मानव जाति एक स्वस्थ और बेहतर समाज बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी। बता दें कि नेशनल टेक्नोलाॅजी डे राजस्थान के पोखरण में आयोजित भूमिगत परमाणु परीक्षणों की वर्षगांठ का प्रतीक है। इस दिन 1998 में, भारत ने तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में अपने पांच परमाणु परीक्षणों में से पहला सफलतापूर्वक किया था।

Posted By: Shweta Mishra