बॉलीवुड की वेटरन एकट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मालूम हो पद्मिनी ने बचपन में ही फिल्मों में अपना पहला कदम रख दिया था। इनके साथ-साथ जानें बॉलीवुड के कई ऐसे सितारों के बारे में जो बचपन में ही फिल्मों में एक्टिंग कर स्टार बन गए।


कानपुर। 1 नवंबर, 1965 को जन्मी पद्मिनी कोल्हापुरी को बचपन से ही फिल्मों में एक्टिंग करने का बहुत शौक रहा है। इस बात का अंदाजा कम उम्र में उनके शानदार अभिनय को देख कर लगाया जा सकता है। दरअसल पद्मिनी कोल्हापुरी ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनातमान के बचपन का रोल निभाया था। इस फिल्म में पद्मिनी ने एक भजन गायिका का किरदार निभाया था।- श्रीदेवीबॉलीवुड की दिवंगत लेजेंड्री अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी बचपन में ही बॉलीवुड में अपने अभिनय का डंका बजा दिया। श्रीदेवी ने महज चार साल की छोटी सी उम्र में एक तमिल फिल्म 'कंदन करुनी' में अभिनय किया था। उन्होंने बचपन में लॉर्ड मुरुगन का बचपन का रोल निभाया था।- आमिर खान
फिल्म 'यादों की बारात' तो याद ही होगी। फिल्म में तीन भाइयों की स्टोरी दिखाई गई है। इन तीनों भाइयों के बचपन के किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए तीन बच्चों ने अभिनय किया। उनमें से एक आमिर खान भी थे।- उर्मिला मातोड़कर


एक्ट्रेस उर्मिला मातोड़कर ने भी बचपन में ही फिल्मों में डेब्यू कर दिया था। महज 9 साल की उम्र में ही उर्मिला ने फिल्म 'मासूम' में नसीरुद्दीन शाह की बेटी का किरदार निभाया था। मालूम हो कि फिल्म शेखर कपूर के निर्देशन में बनी हैं।- इरफान खानआमिर खान के भांजे इरफान खान को भी बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उन्होंने ने भी आमिर की दो फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। फिल्म 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में इरफान ने अभिनय किया है।- आफताब शिवदासानीआफताब शिवदासानी भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में दिख चुके हैं। अनिल कपूर और श्रीदेवी की हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में एक अनाथ बच्चों का ग्रुप दिखाया गया है। उनमें से एक बच्चा आफताब भी हैं। वहीं फिल्म 'चालबाज' में भी वो श्रीदेवी के छोटे भाई का किरदार निभा चुके हैं।- संजय दत्तसंजय दत्त का विवादों के साथ हमेशा से चोली दामन का साथ रहा है। मालूम हो कि संजय दत्त ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'रेश्मा' और 'शेरा' में अपीयरेंस दिया है। फिल्म में संजय दत्त एक कव्वाली सॉन्ग में चाइल्ड सिंगर के रूप में नजर आए थे।  


- नीतू सिंहएक्ट्रेस नीतू सिंह ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'दो कलियां' में नीतू सिंह ने एक्ट्रेस के बचपन का किरदार निभाया था। फिलहाल नीतू सिंह अपने पति और एक्टर ऋषि कपूर के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क में रह रही हैं।ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के लिए, तो ये 10 बॉलीवुड स्टार्स भी इन वजहों से बने ग्लोबल आईकनदिलीप ताहिल याद हैं, 'पापा कहते हैं' वाले, ये हैं हिट फिल्मों के वो सपोर्टिंग एक्टर जिन्हें अब भूल से गए हैं लोग

Posted By: Vandana Sharma