फिल्म में हीरो का रोल करके लोगों के दिलों में बहुतों ने जगह बनाई है पर विलेन बन कर दिलों पर राज कर पाना मुश्किल है। प्राण ने इस बात को झूठा साबित कर कई हिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है। आज ही के दिन बॉलीवुड के इस महान खलनायक का जन्म हुआ था। चलिए जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।


बनना चाहते थे फोटोग्राफर   प्राण ने कभी सोचा भी नहीं था की वो इतने बडे़ विलेन बन कर फिल्मों में नाम कमाएंगे। आप को बता दें की प्राण ने हमेशा से ही एक फोटोग्राफर बनने का सपना देखा था पर  किस्मत ने ऐसे संजोग बनाए की वो फोटोग्राफर की जगह एक्टर बन गए। दरअसल हुआ यूं की लेखक मोहम्मद वाली ने पहली बार प्राण को पान की दुकान पर खड़े देखा और उन्हें   पंजाबी फिल्म ' यमला जट' में साइन करने का फैसला ले लिया। उन्होंने प्राण को अपनी बातों में फंसा कर फिल्म के लिए हां करवा लिया और ये फिल्म साल 1940 की सुपरहिट फिल्मों   में शुमार हो गई। इस फिल्म के बाद उन्हें एहसास हुआ की एक्टिंग की दुनिया में वो नाम कमा सकते हैं।   प्राण साहब तुम बहुत याद आते हो
नूरजहां के साथ किया डेब्यू   


प्राण की तीसरी फिल्म 'खानदान' 1942 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की खास बात ये है की इस फिल्म से प्राण और नूरजहां दोनों ने ही बॉलीवुड में कदम रखा था। इससे पहले प्राण दो फिल्में दूसरी भाषाओं में कर चुके हैं। अभिनेत्री की हाईट प्राण से इतनी कम थी की फिल्म में क्लोजअप शॉट लेने के लिए नूरजहां को ईंटों पर खडे़ होकर सीन शूट   कराने पड़े।     जन्मदिन स्पेशल: रोमांस और टैलेंट के भी मास्टर हैं डर से भरी फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट

Posted By: Vandana Sharma